Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से किया इनकार, BJP ने बनाया था उम्मीदवार

    Updated: Sun, 03 Mar 2024 01:39 PM (IST)

    BJP candidate List 2024 पवन सिंह ने आज लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में पवन सिंह को बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था। पवन सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मैं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया लेकिन किसी कारणवश मैं चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।

    Hero Image
    BJP candidate List 2024 पवन सिंह ने किया पोस्ट।

    जागरण डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। BJP candidate List 2024 भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने आज लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। बीते दिन ही भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में पवन सिंह को बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवन सिंह ने ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ''मैं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारणवश मैं चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।"

    TMC ने किया कटाक्ष

    पवन सिंह के पोस्ट के बाद टीएमसी ने उनपर हमला बोला है। पवन के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने उन पर कटाक्ष किया है। अभिषेक ने कहा, '' ये पश्चिम बंगाल के लोगों की अदम्य भावना और शक्ति।'' 

    शनिवार को जताई थी खुशी

    इससे पहले शनिवार को पवन सिंह ने भाजपा द्वारा आसनसोल से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद खुशी जाहिर की थी। पवन ने पोस्ट करते हुए आलाकमान को धन्यवाद भी दिया था। उन्होंने कहा था कि मुझे उम्मीदवार बनाने के लिए वो राष्ट्रीय नेतृत्व का वंदन, चंदन और अभिनंदन करते हैं।

    आसनसोल से भाजपा ने बनाया है उम्मीदवार 

    पवन सिंह को भाजपा ने आसनसोल से अपना उम्मीदवार घोषित किया था, जहां से तृणमूल कांग्रेस नेता  शत्रुघ्न सिन्हा उम्मीदवार हैं। हालांकि, पवन सिंह ने अपने फैसले के पीछे का कारण नहीं बताया, लेकिन उनकी उम्मीदवारी का टीएमसी ने कड़ा विरोध किया था। टीएमसी ने आरोप लगाया था कि उनके कई गाने भद्दे होते हैं और उसमें महिलाओं को अश्लील तरीके से चित्रित किया जाता है।