'शशि थरूर की बात से सहमत हूं...', कांग्रेस सांसद पर पार्टी का एक और हमला; पवन खेड़ा ने दिया इस किताब का हवाला
कांग्रेस नेता शशि थरूर के ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने और पाकिस्तान पर भारत की कार्रवाई की प्रशंसा करने पर पार्टी में आलोचना हो रही है। उदित राज ने उन्हें बीजेपी का सुपर प्रवक्ता तक कह डाला। पवन खेड़ा ने थरूर की किताब द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर का हवाला देते हुए कटाक्ष किया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर विदेश में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। पाकिस्तान पर की गई भारत की कार्रवाई को लेकर वह कई मौके पर केंद्र सरकार की तारीफ कर चुके हैं। हालांकि, कांग्रेस नेताओं को तारीफ हजम नहीं हो रही है।
कांग्रेस के कुछ नेता लगातार शशि थरूर की आलोचना कर रहे हैं। पार्टी नेता उदित राज ने थरूर को बीजेपी का सुपर प्रवक्ता कहा था। कांग्रेस के एक और नेता पवन खेड़ा ने थरूर के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। पवन खेड़ा ने थरूर की बुक The Paradoxical Prime Minister का हवाला देते हुए उन पर कटाक्ष किया है।
शशि थरूर की बात से सहमत हूं...
दरअसल, पवन खेड़ा ने एक पोस्ट किया है। पोस्ट में थरूर की बुक का एक पेज शेयर किया है। पोस्ट में लिखा है कि मैं शशि थरूर द्वारा पुस्तक 'द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर' में सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में लिखे गए लेख से सहमत हूं।
अब आपको बताते हैं इस बुक में ऐसा क्या लिखा है, जिसको लेकर पवन खेड़ा ने कांग्रेस सांसद पर तंज कसा है। इसमें लिखा है- 'एलओसी पर 2016 में पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक और म्यांमार में विद्रोहियों की तलाश में सैन्य कार्रवाई का शर्मिंदगी के साथ चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किया गया। कांग्रेस ने ऐसी बेहूदगी कभी नहीं की।'
I agree with that Dr @ShashiTharoor who wrote about surgical strikes in his book in 2018 - ‘The Paradoxical Prime Minister’. #ReadingNow pic.twitter.com/hAhsfwH0JT
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) May 29, 2025
बीजेपी के सुपर प्रवक्ता: उदित राज
इससे पहले कांग्रेस नेता उदित राज ने शशि थरूर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भाजपा का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए। उदित राज ने एक्स पर पोस्ट में कहा था- 'प्रिय शशि थरूर, अफसोस! मैं प्रधानमंत्री मोदी से इसकी पहल कर सकता हूं कि वह आपको भाजपा का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर दें, यहां तक कि भारत लौटने से पहले आपको विदेश मंत्री भी घोषित कर दें।'
गौरतलब है कि पनामा में थरूर ने कहा था कि भारत ने 2016 में आतंकी ठिकाने पर सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पहली बार भारत और पाक के बीच की एलओसी पार किया था।
ये भी पढ़ें:
'फर्क नहीं पड़ता, मेरे पास और भी काम हैं', BJP के 'सुपर प्रवक्ता' वाले बयान पर थरूर ने किया पलटवार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।