Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India China Clash: तवांग मुद्दे पर सदन में गतिरोध जारी, विपक्षी दलों ने राज्यसभा से किया वॉकआउट

    Parliament Winter session संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच तवांग झड़प मामले को लेकर गतिरोध बरकरार है। इस मुद्दे पर सोमवार को भी राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियां भारत-चीन बॉर्डर पर बने हालात पर चर्चा की मांग कर रही हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 19 Dec 2022 12:26 PM (IST)
    Hero Image
    तवांग झड़प मामले पर विपक्ष ने किया वॉकआउट

    नई दिल्ली, एएनआई। Winter session of Parliament: भारत और चीन की सेना के बीच अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग सेक्टर (Twang Sector) में हुई झड़प के मुद्दे पर सोमवार को भी राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस (Congress) समेत विपक्षी पार्टियां सदन में भारत-चीन बॉर्डर पर बने हालात पर चर्चा की मांग कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्ष ने राज्यसभा से किया वॉकआउट

    सोमवार को राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, ''वे (चीन) हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। इस मुद्दे पर हम चर्चा नहीं करेंगे तो और क्या चर्चा करेंगे? हम सदन में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं।'' इस बीच भारत-चीन सीमा संघर्ष पर चर्चा करने के उनके नोटिस को अस्वीकार किए जाने के कारण संयुक्त विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट किया।

    कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस

    गौरतलब है कि, चीन के साथ सीमा पर हुई झड़प और भारत-चीन सीमा के हालात पर लोकसभा में चर्चा कराने की मांग को लेकर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और मणिकम टैगोर ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

    सरकार नकार चुकी है विपक्षी दलों की मांग

    आपको ये बता दें कि सरकार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से संसद के दोनों सदनों में दिए गए बयान का हवाला देते हुए इस पर चर्चा कराने की विपक्षी दलों की मांग को पहले ही नकार चुकी है।

    ये भी पढ़ें:

    Karnataka विधानसभा में सावरकर की तस्वीर पर हंगामा, भाजपा ने कांग्रेस से पूछा- क्या दाऊद की फोटो लगाएं?

    Karnataka: बेलगावी में शीतकालीन सत्र सोमवार से होगा शुरू, SC/ST आरक्षण अध्यादेश को दिया जाएगा कानून का रूप