Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parliament Session Live: संसद में चौथे दिन भी अदाणी मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

    Updated: Fri, 29 Nov 2024 11:19 AM (IST)

    Parliament winter session Live अदाणी मामले पर संसद में आज भी हंगामा जारी है। कांग्रेस ने आज भी इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव दिया है। समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि सरकार अदानी संभल और मणिपुर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा से भाग रही है। जब सरकार नहीं चाहती कि संसद चले तो वह कैसे चल सकती है?

    Hero Image
    Parliament winter session Live अदाणी मामले पर संसद में आज भी हो रहा हंगामा।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Parliament winter session Live संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी है। कांग्रेस आज भी अदाणी मामले पर चर्चा की मांग कर रही है। इसके लिए सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन नोटिस दायर किया है। कांग्रेस सांसद 25 नवंबर को शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही लोकसभा में अदाणी मामले पर चर्चा करने की मांग कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

    विपक्ष के हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक तो वहीं राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है। 

    अदाणी मामले में चर्चा को लेकर हंगामा

    मणिकम टैगोर ने अपने प्रस्ताव में कहा कि मैं तत्काल महत्वपूर्ण अदाणी मामले पर चर्चा की मांग करता हूं। अदाणी ग्रुप पर भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और प्रतिभूति धोखाधड़ी के हालिया आरोपों पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश करने की अनुमति चाहता हूं। 

    चर्चा से भाग रही केंद्र सरकार

    समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि सरकार अदानी, संभल और मणिपुर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा से भाग रही है। जब सरकार नहीं चाहती कि संसद चले तो वह कैसे चल सकती है?