Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parliament Updates: जावड़ेकर ने साधा महाराष्ट्र सरकार पर निशाना, कहा- पुलिस केे जरिए धन जमा करना है उनका कॉमन मिनिमम प्रोग्राम

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Tue, 23 Mar 2021 02:00 PM (IST)

    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सैन्य तख्तापलट के बाद म्यांमार के नागरिकों की भारत में एंट्री को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया। वहीं आम आदमी सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर देश में बढ़ती बेरोज़गारी के समाधान की मांग को लेकर सदन में शून्यकाल नोटिस दिया।

    Hero Image
    Parliament Budget Session: संसद सत्र की कार्यवाही

    नई दिल्ली, एएनआइ। संसद का बजट सत्र जारी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को महाराष्ट्र के गृहमंत्री के मुद्दे पर मचे बवाल पर कहा, 'हर अलायंस के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम है। महाराष्ट्र सरकार के लिए यह प्रोग्राम पुलिस के जरिए धन एकत्रित करना है जो जनता के हित में नहीं है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ऐसे मामले का बचाव कर रहे थे जो बचाने के लायक नहीं है।' सोमवार को भी केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में इस मामले पर कहा था कि वहीं के गृह मंत्री वसूली कर रहे हैं और ये पूरा देश देख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस क्रम में भाजपा सांंसद सुशील मोदी ने कहा, 'एक अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है और पूरी सरकार अनिल देशमुख को बचाने में लगी है। उद्धव ठाकरे के मन में डर है कि अगर अनिल देशमुख पर कार्रवाई की गई तो वो कहीं ऐसी बात न उगल दें जिसके कारण वो भी कल संकट में पड़ सकते हैं।'

    इससे पहले राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन ने  हाथ से मैला ढोने वालों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, 'हम विकास की बात करते हैं, चांद और मंगल पर जाने की बात कर रहे हैं और हम उन्हें सुरक्षा के साधन मुहैया करवाने में असमर्थ हैं। यह हमारे देश के लिए शर्म की बात है कि हम अब तक उनके मौतों के बारे में बात करते हैं। मेरी समझ में नहीं आता कि हम उन्हें पर्याप्त सुरक्षा साधन क्यों नहीं मुहैया करवा सकते।'  

    कल की तरह आज भी महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर करोड़ रुपये की वसूली के आरोपों पर हंगामे के आसार हैं। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर आइपीएस ऑफिसर द्वारा लगाए गए आरोपों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुशील मोदी ने राज्यसभा में जीरो आवर नोटिस दिया है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने मंगलवार को  सैन्य तख्तापलट के बाद म्यांमार के नागरिकों की भारत में एंट्री को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया। वहीं आम आदमी सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर   देश में बढ़ती बेरोज़गारी के समाधान की मांग को लेकर सदन  में शून्यकाल नोटिस दिया।

    उल्लेखनीय है कि सोमवार को अनिल देशमुख पर वसूली के लगे आरोपों को BJP सांसदों ने गंभीर मामला बताते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया था। दूसरी ओर शिवसेना और कांग्रेस ने केंद्र पर महाराष्ट्र सरकार को गिराने का प्रयास करने का आरोप लगाया। जीरो आवर में इस मामले को उठाते हुए BJP के मनोज कोटक ने कहा कि महाराष्ट्र में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वहां के गृह मंत्री के खिलाफ वसूली संबंधी गंभीर आरोप लगाए हैं और मुख्यमंत्री ने अभी तक इस मामले में एक भी शब्द नहीं बोला।