Parliament Session 2024 Live Updates: ओम बिरला फिर बने लोकसभा स्पीकर, पीएम बोले- सदन में ऐतिहासिक काम हुए
लोकसभा की कार्यवाही आज भी जारी है। ओम बिरला फिर लोकसभा स्पीकर बन गए हैं। उन्हें ध्वनि मत से लोकसभा स्पीकर चुन लिया गया है। पीएम मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा था। पीएम मोदी और राहुल गांधी ओम बिरला को उनके आसन तक लेकर गए।

ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष बन गए हैं। केंद्र सरकार की ओर से विपक्षी दलों के साथ सहमति बनाने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी। एनडीए की ओर से ओम बिरला तो विपक्ष की ओर से के. सुरेश उम्मीदवार थे।
Parliament Session 2024 Live News Updates
राहुल गांधी ने कहा, हमें पूरा भरोसा है कि विपक्ष को बोलने का मौका देकर, हमें भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मौका देकर, आप भारत के संविधान की रक्षा करने का अपना कर्तव्य निभाएंगे। मैं एक बार फिर आपको और सदन के उन सभी सदस्यों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने चुनाव जीता है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दोबारा स्पीकर बनने पर ओम बिरला को बधाई दी। राहुल ने कहा कि मैं आपको पूरे विपक्ष और आईएनडीआईए गठबंधन की ओर से बधाई देना चाहता हूं। यह सदन भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और आप उस आवाज के अंतिम निर्णायक हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों में जो काम नहीं हुए, वे आपकी अध्यक्षता में इस सदन ने संभव किए हैं। लोकतंत्र की लंबी यात्रा में कई मील के पत्थर आते हैं। कुछ अवसर ऐसे होते हैं जब हमें मील के पत्थर स्थापित करने का अवसर मिलता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर आसीन हो रहे हैं। मैं आपको और पूरे सदन को बधाई देता हूं।
ओम बिरला को ध्वनि मत के जरिए लोकसभा का स्पीकर चुना गया। पीएम मोदी और राहुल गांधी उन्हें आसन तक लेकर गए।
#WATCH | BJP Om Birla occupies the Chair of Lok Sabha Speaker after being elected as the Speaker of the 18th Lok Sabha.
Prime Minister Narendra Modi, LoP Rahul Gandhi and Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju accompany him to the Chair. pic.twitter.com/nlUV5o9Xcw
— ANI (@ANI) June 26, 2024
बीजेपी सांसद ओम बिरला एक बार फिर लोकसभा स्पीकर बन गए हैं। ध्वनि मत से ओम बिरला को स्पीकर चुना गया।
शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कांग्रेस सांसद के. सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सांसद ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया।
लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। कुछ ही देर में स्पीकर पद के लिए मतदान शुरू होगा।
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के लिए मतदान होने जा रहा है। विपक्ष ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुनने की परंपरा को तोड़ा है। विपक्ष ने उपाध्यक्ष के लिए शर्त रखी है, लोकतंत्र शर्तों से नहीं चलता।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारे साथ कोई चर्चा नहीं हुई। चुनाव होने जा रहा है और इसीलिए हमने अपना उम्मीदवार नामित किया है।
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि वोटिंग को लेकर उत्साहित हूं। चुनाव हम जीतेंगे क्योंकि हमारी पार्टी सत्ता में है। इसलिए, हमारा उम्मीदवार जीतेगा।
सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि सत्ताधारी दल को अपना रवैया बदलने की जरूरत है। सबकी बात सुनने के बाद ही आम सहमति बन सकती है। सत्ताधारी दल यह तय नहीं कर सकता कि किस मुद्दे पर कब फैसला लेना है। आज सत्ताधारी दल को यह संदेश मिल जाना चाहिए कि 2024 से पहले और 2024 के बाद की संसद बिल्कुल अलग है।
लोकसभा स्पीकर पद के प्रत्याशी ओम बिरला संसद भवन पहुंचे।
#WATCH | Delhi: NDA candidate for the position of the Lok Sabha Speaker Om Birla reaches the Parliament pic.twitter.com/9u26wyJIYc
— ANI (@ANI) June 26, 2024
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हमें अपनी जीत को लेकर पूरा भरोसा है। हम उपसभापति पद पर चर्चा के लिए तैयार थे। राजनाथ सिंह हमारे सामने उनसे चर्चा कर रहे थे, लेकिन विपक्ष का रवैया सही नहीं था।
एनडीए की ओर से लोकसभा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ओम बिरला ने वोटिंग से पहले अपने घर पर पूजा की।
#WATCH | Delhi: NDA candidate for Lok Sabha Speaker Om Birla offers prayers at his residence.
— ANI (@ANI) June 26, 2024
The election for the post of Lok Sabha Speaker will take place today. pic.twitter.com/At80kjnz2U
कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने कहा कि कुछ परंपराओं का पालन किया जाना चाहिए। हमें उम्मीद थी कि विपक्षी दलों का सम्मान किया जाएगा, लेकिन पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह परंपरा को नकार दिया।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष को सर्वसम्मति से चुनना बेहतर है। मुझे लगता है कि हमारे पास अभी भी समय है और हम कांग्रेस पार्टी से एक और अपील करेंगे। हम चुनाव के लिए भी तैयार हैं।
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि सत्ता की लालसा और लोकतंत्र को कुचलने की मंशा के कारण ये चुनाव हो रहे हैं। अगर परंपराओं और मानदंडों का पालन किया जाता तो अध्यक्ष पद भाजपा को निर्विरोध मिल जाता और उपाध्यक्ष पद कांग्रेस और भारत गठबंधन को मिल जाता।