Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Surgical Strike2 : पाकिस्‍तान पर हवाई हमले का फेक वीडियो हुआ वायरल

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Tue, 26 Feb 2019 09:36 PM (IST)

    पाकिस्तान में हवाई हमले का एक श्वेत-श्याम वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक हवा से चलने वाला वाहन एक क्षेत्र पर बमबारी कर रहा है। यह पाक पर हमले का वीडियो होने का दावा किया गया।

    Surgical Strike2 : पाकिस्‍तान पर हवाई हमले का फेक वीडियो हुआ वायरल

    नई दिल्ली, जेएनएन। मंगलवार सुबह यह खबर आई कि भारतीय वायुसेना ने पीओके (PoK) से लेकर पाक सीमा में घुसकर हवाई हमला किया है और मिराज-2000 लड़ाकू विमान से इंडियन एयरफोर्स ने बालाकोट में एक हजार किलो के बम बरसाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान पाकिस्तान में हवाई हमले का एक श्वेत-श्याम वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक हवा से चलने वाला वाहन एक क्षेत्र पर बमबारी कर रहा है। यह वायु सेना द्वारा कल के भारत के पाकिस्तान पर हमले का दावा किया गया। दावा किया गया कि ये वीडियो पाकिस्तान पर भारत के हवाई हमले के हैं। कई चैनलों ने इस वीडियो का प्रयोग अपने कार्यक्रम में किया। उन्‍होंने देश की रक्षा नीति से जुड़े इस मामले में वीडियो दिखाने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि नहीं की। जब पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देश के न्यूज़ चैनलों पर दिखने लगे तो सोशल मीडिया पर ही सारा मामला खुला।

    जब तक देश के चैनल गलती सुधारते, तब तक काफी देर हो चुकी थी। पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूज़र्स हिंदुस्तान का मजाक उड़ाने लगे। पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा किया है कि ये वीडियो 22 सितंबर 2016 का है। बाद में देश-विदेश की मीडिया कंपनियों ने अपनी वेबसाइट्स पर झूठे वीडियो का पूरा सच बताया है।