Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ी को कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रमुख बनाए जाने का विरोध

    अपनी नियुक्ति के बाद प्रतापगढ़ी ने ट्वीट कर कहा नेतृत्व और अल्पसंख्यक विभाग द्वारा व्यक्त किए गए विश्वास पर खरा उतरने के लिए मैं कड़ी मेहनत करने की कोशिश करूंगा। लोगों के मुद्दों के लिए मैं सड़कों पर उतरूंगा।

    By Neel RajputEdited By: Updated: Mon, 07 Jun 2021 07:30 AM (IST)
    Hero Image
    पार्टी कार्यकर्ता और मुस्लिम संगठन विरोध में उतर आए हैं

    नई दिल्ली, आएएनएस। कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रमुख प्रख्यात शायर इमरान प्रतापगढ़ी को बनाए जाने का विरोध न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ता कर रहे हैं बल्कि मुस्लिम संगठन भी विरोध में उतर आए हैं। इसकी वजह यह है कि प्रतापगढ़ी ने कभी कांग्रेस संगठन के लिए काम नहीं किया है और वह सिर्फ पार्टी के प्रचारक रहे हैं। उन्होंने 2019 में मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी नियुक्ति के बाद प्रतापगढ़ी ने ट्वीट कर कहा, 'नेतृत्व और अल्पसंख्यक विभाग द्वारा व्यक्त किए गए विश्वास पर खरा उतरने के लिए मैं कड़ी मेहनत करने की कोशिश करूंगा। लोगों के मुद्दों के लिए मैं सड़कों पर उतरूंगा।' लेकिन उनकी नियुक्ति पर मजलिस ए मुहावरात के नावेद हामिद ने कहा, 'अल्पसंख्यक विभाग, जिसने अतीत में जाफर शरीफ, अर्जुन सिंह, एआर अंतुले जैसे लोगों को देखा है, को अब एक पेशेवर शायर को सौंप दिया गया है।'