Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने पर भड़के विपक्षी, किसी ने कहा नहीं मिली जानकारी तो किसी ने समय पर उठाए सवाल

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 31 Aug 2023 07:25 PM (IST)

    केंद्र सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने पर विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार द्वारा बुलाया गया यह सत्र घबराहट का सूचक है। वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संसद के विशेष सत्र को लेकर हमें कोई जानकारी नहीं मिली है।

    Hero Image
    संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने पर विपक्षी पार्टियों ने केंद्र पर बोला हमला। फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। केंद्र सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने पर विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। जहां कांग्रेस ने इसको घबराहट का संकेत करार दिया है। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) ने इसके समय पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस समय देश का एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार गणेश चतुर्थी मनाया जाएगा उसी समय इस सत्र को क्यों बुलाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार द्वारा बुलाया गया यह सत्र घबराहट का सूचक है। उन्होंने कहा

    मुझे लगता है कि शायद यह थोड़ी घबराहट का सूचक है। उसी तरह की घबराहट जैसी घबराहट तब हुई थी जब मैंने संसद भवन में भाषण दिया था, घबराहट की वजह से अचानक उन्हें मेरी संसद सदस्यता रद्द करनी पड़ी। इसलिए मुझे लगता है कि यह घबराहट की बात है क्योंकि ये मामले प्रधानमंत्री के बहुत करीब हैं।

    नहीं मिला है कोई आधिकारिक जानकारीःअधीर रंजन चौधरी

    वहीं, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संसद के विशेष सत्र को लेकर हमें कोई जानकारी नहीं मिली। हमें ट्वीट के माध्यम से सत्र के बारे में पता चला, हमें किसी भी तरह का नोटिस, पत्र या फोन करके इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

    उन्होंने कहा कि आमतौर पर इस प्रकार के सत्र को लेकर बुलेटिन प्रकाशित किया जाता है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं और जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, वहां पर भाजपा की स्थिति खराब है। उन्होंने आगे कहा कि कई राज्यों में बीजेपी की स्थिति खराब होने के कारण उससे खुद को बचाने के लिए और लोगों को फिर से गुमराह करने के लिए सत्र को बुलाया गया है।

    प्रियंका चतुवेर्दी ने समय पर उठाए सवाल

    शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने विशेष सत्र के समय पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस समय संसद के विशेष सत्र को बुलाया गया है उस समय देश का एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार गणेश चतुर्थी मनाया जाएगा।

    उन्होंने कहा

    जिस तरह से प्रह्लाद जोशी ने चोरी-चोरी, चुपके-चुपके यह निर्णय लेकर ट्वीट किया है- मेरा सवाल है कि देश का एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार गणेश चतुर्थी मनाया जाएगा...तो हम जानना चाहते हैं कि यह हिंदू विरोधी काम क्यों हो रहा है? यह फैसला किस आधार पर लिया गया है?...क्या यही उनकी 'हिन्दुत्ववादी' मानसिकता है?