Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऑपरेशन सिंदूर तो बच्चों का वीडियो गेम था', कांग्रेस नेता नाना पटोले का विवादित बयान; BJP ने किया पलटवार

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 12:54 PM (IST)

    कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नाना पटोले ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को बच्चों का वीडियो गेम बताया है। कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद भाजपा ने उन पर पलटवार किया है और महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने पटोले पर निशाना साधा है।

    Hero Image
    ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेता का विवादित बयान (फाइल फोटो)

    आईएएनएस, मुंबई। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक विवादित बयान दिया है और इसे एक वीडियो गेम बताया है। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर कटाक्ष भी किया।

    नाना पटोले ने कहा, "विदेश मंत्री के बयान से यह स्पष्ट हो गया था कि हम पाकिस्तान में किन जगहों को निशाना बनाने जा रहे हैं, फिर उन्होंने उन जगहों से अपने लोगों को हटा दिया। इसका मतलब यह कम्प्यूटर पर बच्चों द्वारा खेले जाने वाला वीडियो गेम जैसा था।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाना पटोले का दावा

    उन्होंने कहा, भारत ने पाकिस्तान को पहले ही बता दिया था कि वे किन जगहों पर हमला करने जा रहे हैं। पटोले के बयान पर पलटवार करते हुए राज्य भाजपा प्रमुख और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, नाना पटोले ने ऑपरेशन सिंदूर को कम्प्यूटर गेम बताने वाला आपत्तिजनक बयान देकर साबित कर दिया है कि कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ है।

    उन्होंने कहा, "भारत के दुश्मनों के दिलों में डर पैदा करने वाले इस ऑपरेशन का अपमान करना सिर्फ हमारे बहादुर सैनिकों और उनकी वीरता का ही नहीं, बल्कि पूरे भारत देश का अपमान है।"

    भाजपा का पलटवार

    बावनकुले ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या इस असंवेदनशील व्यक्ति नाना पटोले को एहसास भी है कि उनके इस बेतुके बयान से हमारे शहीद के परिवारों को कितनी पीड़ा होगी?

    पटोले के बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर कोई कम्प्यूटर गेम नहीं है। यह पाकिस्तान के आतंकवादियों के ठिकानों के खिलाफ की गई साहसी वीरतापूर्ण कार्रवाई है। यह शौर्य की एक ज्वलंत गाथा है, जो देशद्रोहियों के दिलों में डर पैदा करती है।"

    उन्होंने कहा, "क्या कांग्रेस सोचती है कि हमारे देश के सौनिकों का साहस, आतंकवाद के खिलाफ की गई कार्रवाई और भारत माता की रक्षा के लिए संघर्ष सब कुछ सिर्फ ए खेल है? आपके नेता राहुल गांधी भी विदेशों में भारत का अपमान करते हैं। सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगकर कांग्रेस अपनी घृणित मानसिकता का परिचय दे चुकी है।"

    बावनकुले का कांग्रेस पर निशाना

    चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, आज देश जाग चुका है और देश देख रहा है कि कौन हमारे वीर जवानों के साथ खड़ा है और कौन पाकिस्तान के साथ खड़ा है। नाना भारत आपकी देशद्रोही मानसिकता को कभी माफ नहीं करेगा। आपका दिल और दिमाग भ्रष्ट हो चुका है।

    इससे पहले नाना पटोले ने दावा किया था कि अमेरिका द्वारा व्यापार रोकने की धमकी दिए जाने के बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर रोक दिया था। उन्होंने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों को बार-बार धमकाया और टकराव समाप्त करने के लिए मजबूर किया।

    अमेरिका को लेकर पटोले का दावा

    नाना पटोले ने कहा था, "अमेरिका ने संघर्ष विराम के लिए सहमत न होने पर व्यापार बंद करने की धमकी दी थी, इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर रोक दिया।"

    'शेख हसीना को लेकर पीएम मोदी से की थी बात', मोहम्मद यूनुस का बड़ा दावा; बताया क्या मिला जवाब