'कश्मीर से केवड़िया तक', गुजरात के साबरमती रिवरफ्रंट पर उमर अब्दुल्ला ने लगाई दौड़; तुरंत पीएम मोदी ने किया ये पोस्ट
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की गुजरात यात्रा और उनकी पोस्ट पर प्रधानमंत्री मोदी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उमर अब्दुल्ला ने गुजरात की यात्रा की तस्वीरें साझा करते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को एक सुरक्षित पर्यटन स्थल के रूप में प्रचारित करने के उद्देश्य से ट्रैवल एजेंट्स और टूर ऑपरेटर्स से भी मुलाकात की।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में गुजरात की यात्रा की और इस दौरान उन्होंने तस्वीरें भी पोस्ट की थी। उमर अब्दुल्ला ने तस्वीरें पोस्ट कर गुजरात की तारीफ भी की थी, इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से प्रतिक्रिया दी।
उमर अब्दुल्ला ने अपने पोस्ट में कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों की यात्रा न सिर्फ सोच बढ़ाती है, बल्कि लोगों को एक-दूसरे से जोड़ती भी है। उन्होंने लिखा, "जम्मू-कश्मीर के लिए पर्यटन हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और लाखों लोगों को रोजगार दे सकता है। इसलिए हम देशवासियों से अपील कर रहे हैं कि वे जम्मू-कश्मीर की यात्रा करें।"
पीएम मोदी ने सराहा
पीएम मोदी ने उमर अब्दुल्ला की गुजरात यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "कश्मीर से केवड़िया तक! उमर अब्दुल्ला को साबरमती रिवरफ्रंट पर दौड़ते और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी घूमते देखना अच्छा लगा। उनका यह दौरा राष्ट्रीय एकता का संदेश देता है और बाकी भारतीयों को देश की यात्रा के लिए प्रेरित करेगा।"
I’m a firm believer that travel broadens the horizons & the mind @narendramodi ji. It’s especially important for us in J&K as tourism is a crucial part of our economy & has the potential to gainfully employ lakhs of people. That’s why I & my colleagues are trying to convince more… https://t.co/HJM0QQkQHW
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 1, 2025
गुजरात की यात्रा पर गए उमर अब्दुल्ला का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर को एक प्रमुख घरेलू पर्यटन स्थल के रूप में प्रचारित करना था। यह दौरा खासतौर पर इसलिए भी अहम था, क्योंकि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई थी।
उमर अब्दुल्ला ने किन-किन लोगों से की मुलाकात
अपने दो दिनों की यात्रा के दौरान उमर अब्दुल्ला ने ट्रैवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर्स और अन्य उद्योग से जुड़े लोगों की मुलाकात की। उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की कि जम्मू-कश्मीर अब एक सुरक्षित और खूबसूरत पर्यटन स्थल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।