संसद में ओम बिरला ने पप्पू यादव की लगाई क्लास, निर्दलीय सांसद से क्यों नाराज हुए लोकसभा स्पीकर?
लोकसभा में पप्पू यादव केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के बगल में बैठे थे। वो मंत्री के साथ हंसी मजाक कर रहे थे। सूत्रों ने बताया कि पप्पू यादव अपने संसदीय क्षेत्र में एक हवाई अड्डे के बारे में चर्चा कर रहे थे। इसी बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पप्पू यादव को सदन के नियमों का पालन करने की हिदायत दी।
एएनआई, नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को निर्दलीय नेता सांसद पप्पू यादव के व्यवहार पर चिंता जाहिर की। कार्यवाही के दौरान केंद्रीय मंत्री के कंधे पर हाथ रखने को लेकर पप्पू यादव को चेतावनी दी।
दरअसल, पप्पू यादव ने सदन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के बगल में बैठे थे। वो मंत्री के साथ हंसी मजाक कर रहे थे बातचीत के दौरान उन्होंने नायडू के कंधों पर हाथ रखा था। सूत्रों ने बताया कि पप्पू यादव अपने संसदीय क्षेत्र में एक हवाई अड्डे के बारे में चर्चा कर रहे थे।
ओम बिरला ने राहुल गांधी को लगाई थी फटकार
इससे पहले बुधवार को लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सदन में गरिमा बनाए रखने के लिए सदस्यों से अपेक्षित प्रक्रिया के नियमों के अनुरूप आचरण करें। हालांकि, राहुल गांधी ने कहा कि स्पीकर जो कह रहे हैं वो निराधार हैं। ओम बिरला ने राहुल गांधी को सख्त लहजे में सदन के नियमों का पालन करने की हिदायत दी।
ओम बिरला ने कहा था,
"आपसे सदन की मर्यादा और शालीनता के उच्च मानदंडों को बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है। मेरी जानकारी में ऐसे कई मामले हैं, जब सांसदों का आचरण सदन की मर्यादा और परंपराओं के उच्च मानदंडों को बनाए रखने के अनुरूप नहीं था। पिता, पुत्री, माता, पत्नी और पति इस सदन के सदस्य रहे हैं। इसलिए इस संदर्भ में मैं विपक्ष के नेता से नियमों के अनुसार आचरण करने की अपेक्षा करता हूं। विपक्ष के नेता से विशेष रूप से यह अपेक्षा की जाती है कि वे अपना आचरण बनाए रखें।'
मुझे सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा: राहुल गांधी
बुधवार को राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया गया। राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा था, 'मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है। मैंने उनसे कहा कि मुझे बोलने दिया जाए। सदन चलाने का यह कोई तरीका नहीं है। स्पीकर अभी चले गए और उन्होंने मुझे बोलने नहीं दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।