Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSS का एजेंडा लागू नहीं कर रहा, आरोप साबित तो दूंगा इस्तीफा : आरिफ मोहम्मद

    By AgencyEdited By: Monika Minal
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 05:34 PM (IST)

    Kerala Politics केरल में राज्यपाल के और सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के बीच काफी समय से गतिरोध जारी है। उन्होंने एक साक्षात्कार में अपने पद का इस्तेमाल राजनीति के लिए करने के आरोपों को खारिज कर दिया।

    Hero Image
    RSS का एजेंडा लागू नहीं कर रहा, आरोप साबित तो दूंगा इस्तीफा : आरिफ मोहम्मद

    नई दिल्ली, पीटीआई।  केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपने संवैधानिक पद का राजनीति के लिए इस्तेमाल करने के आरोपों का खंडन किया। केरल के राज्यपाल ने कहा कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ या भाजपा जैसे किसी संगठन से जुड़े व्यक्ति की नियुक्ति के सुबूत मिलने पर इस्तीफा देने तक को तैयार हैं, जिन्हें राज्य सरकार 'राजनीतिक रूप से परेशानी खड़ा करने वाला' मानती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी समय से जारी है गतिरोध 

    केरल में राज्यपाल के और सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के बीच काफी समय से गतिरोध जारी है। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि उनका काम यह देखना है कि सरकार कानून के तहत काम करे। उन्होंने एक साक्षात्कार में अपने पद का इस्तेमाल राजनीति के लिए करने के आरोपों को खारिज कर दिया।

    राज्यपाल ने दी चुनौती 

    राज्यपाल आरिफ खान ने  कहा, 'राजनीतिकरण कहां हो रहा है? मैं पिछले तीन साल से यह कह रहा हूं, आप कह रहे हैं कि मैं आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) का एजेंडा लागू कर रहा हूं। मुझे एक नाम बताएं, सिर्फ एक उदाहरण दें, जहां मैंने उन संगठनों से संबंधित किसी को भी नियुक्त किया हो, जिसे आप लोग राजनीतिक रूप से परेशानी खड़े करने वाला बताते हैं, जैसे आरएसएस, भाजपा। एक नाम दें जिसकी नियुक्ति मेरे नाम पर की गई हो।  मैं इस्तीफा दे दूंगा।' उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा करे तो यह पद का राजनीतिक इस्तेमाल हो सकता है। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है और ना ही मुझ पर ऐसा कुछ करने का दबाव है। 

    दो दिन पहले ही राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा था राज्य सरकार के कार्य में हस्तक्षेप का यदि एक भी उदाहरण सामने आए तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। केरल में राजभवन के बाहर एलडीएफ के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

    साइलेंट किलर है प्रदूषण, रोजाना 20 सिगरेट के बराबर प्रदूषण झेल रहे दिल्लीवासी