No Confidence Motion: मणिपुर और चीन मुद्दे पर कांग्रेस का वार, BJP के निशाने पर गांधी परिवार; संसद कल तक के लिए स्थगित
विपक्ष के No Confidence Motion पर लोकसभा में बहस हुई। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने पार्टी की ओर से इस बहस की शुरुआत की। वहीं, भाजपा ने भी विपक्ष पर जमकर हमला बोला। बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में आज चर्चा हुई। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव को पेश किया है। कांग्रेस की तरफ से बहस की शुरुआत पार्टी सांसद गौरव गोगोई ने की। उन्होंने कहा कि पीएम मणिपुर की घटना पर चुप क्यों हैं।
हालांकि, इस दौरान भाजपा ने भी कांग्रेस और विपक्षी दलों को आड़े हाथ लिया। कई नेताओं ने लोकसभा की कार्यवाही के दौरान अपनी बात को रखा। बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई है।
बता दें कि चर्चा के लिए 12 घंटे का समय तय किया गया है। बीजेपी को चर्चा में भाग लेने के लिए लगभग सात घंटे का समय मिलेगा। कांग्रेस पार्टी के लिए लगभग एक घंटा 15 मिनट का समय आवंटित किया गया है। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, शिवसेना, जेडीयू, बीजेडी, बीएसपी, बीआरएस और एलजेपी को कुल 2 घंटे का समय दिया गया है। पीएम मोदी 10 अगस्त को इस पर जवाब दे सकते हैं।
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बीच लोकसभा की कार्यवाही नौ अगस्त 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है।
राज्यसभा की कार्यवाही 9 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हुई।
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि जब किसी पूर्वोत्तर राज्य में कोई अशांति होती है, तो इसका असर पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र और देश पर पड़ता है।
राज्यसभा में राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग विधेयक, 2023 और राष्ट्रीय नर्सिंग और मिडवाइफरी आयोग विधेयक, 2023 ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। दोनों विधेयक पहले लोकसभा से पारित हो चुके हैं।
कांग्रेस सांसद के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि सदन के नेता का कार्य सदन को सुचारू रूप से चलने देने का होता है, लेकिन जो शब्द संसदीय कार्य मंत्री और सुधांशु (त्रिवेदी) द्वारा इस्तेमाल किए गए बल्कि कई भाजपा नेताओं द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी I.N.D.I.A शब्द से डरते हैं और इसी वजह से वह हर रोज I.N.D.I.A पर निशाना साध रहे हैं।
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वे दिन गए, जब विदेशी ताकतें भारत को बताती थीं कि क्या करना है और क्या नहीं। आज कोई भी विदेशी ताकत हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकती है।
#WATCH | "...The days are gone when foreign powers would tell India what to do and what not to do...Today, no foreign power can interfere in our internal matters...," says Union minister Kiren Rijiju during no-confidence motion debate in Lok Sabha pic.twitter.com/q5u9dt3eV1
— ANI (@ANI) August 8, 2023
अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान लोकसभा में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता किरन रिजिजू ने कहा कि 2014 से पहले पूर्वोत्तर के कई लोगों को दिल्ली और देश के अन्य प्रमुख शहरों में नस्लीय भेदभाव और अत्याचार का सामना करना पड़ा था। 2014 के बाद हालात बदले और आजादी के बाद पहली बार गुवाहाटी में डीजीपी कॉन्फ्रेंस हुई। इस बैठक के दौरान पीएम ने निर्देश दिया कि पुलिस पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता किरेन रिजिजू ने कहा कि I.N.D.I.A नाम देने से कुछ नहीं होगा, क्योंकि पूरा विपक्ष वास्तव में भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं।
Nothing will happen by naming the alliance I.N.D.I.A when you are actually working against India, says Union Minister & BJP leader Kiren Rijiju during no-confidence motion debate in Lok Sabha. pic.twitter.com/xyR0kDVR1N
— ANI (@ANI) August 8, 2023
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अविश्वास प्रस्ताव पर अपना मत रखा। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव बहुत गलत समय पर लाया गया है। कांग्रेस को बाद में इसका पछतावा होगा।
राज्यसभा ने भारतीय प्रबंधन संस्थान अधिनियम, 2017 में संशोधन के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2023 पारित किया। इससे पहले विधेयक 4 अगस्त को लोकसभा द्वारा पारित किया गया था।
बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा ने कहा कि मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कांग्रेस पार्टी जीतते हुए हारने में माहिर है। वे अपना चेहरा बिगाड़ने के लिए अपनी नाक काटने में भी बहुत माहिर हैं। वे जानते हैं कि जब भी प्रधानमंत्री सदन में बोले, उन्होंने कांग्रेस पार्टी को मुश्किल में डाला है। यह सामान्य ज्ञान, तर्क, राजनीतिक समझ को खारिज करता है। इस देश के लोग तय करेंगे कि प्रधानमंत्री का न बोलना सही था या गलत। आपको मामले को लोगों के पास ले जाना होगा।
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने मणिपुर के सीएम का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि दंगा, हत्या और बलात्कार के 10,000 मामले आए हैं। क्या हम इतने असंवेदनशील हो गए हैं? इस सरकार की यही समस्या है।
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने कहा कि एक समय महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पढ़ने पर भी रोक थी। इस दौरान महिला सांसद ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें हनुमान चालीसा आती है... श्रीकांत सदन में हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे।
सांसद सौगत रॉय ने कहा कि यह सरकार निर्दयी लोगों की सरकार है। वे पश्चिम बंगाल में प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं, लेकिन एक भी प्रतिनिधिमंडल मणिपुर नहीं गया जहां हमारे भाई-बहन मर रहे हैं। आपको कोई दया नहीं है और यही कारण है कि आप अन्य दलों की तरह मणिपुर नहीं गए।
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया पिछले 9 सालों में भाजपा ने राज्यों में 9 सरकारें गिराई। महंगाई पर चर्चा करते हुए सुले ने कहा कि महंगाई की मार से आम जन परेशान है। यहां तक कि किसानों को फसल का उचित दाम भी नहीं मिल रहा। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सुप्रिया सुले ने मणिपुर सीएम का इस्तीफा मांगा। उन्होंने कहा कि मैं मांग करती हूं कि मणीपुर सीएम को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। दंगा, हत्या और बलात्कार के राज्य में 10 हजार से ज्यादा मामले हुए हैं। क्या हम इतने असंवेदनशील हो गए हैं?
No Confidence Motion discussion | NCP MP Supriya Sule says, "I demand that the (Manipur) CM must resign immediately...10,000 cases of rioting, murder and rape. Have we become so insensitive? This is the problem with this Govt..." pic.twitter.com/9UCFXjtWad
— ANI (@ANI) August 8, 2023
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल और मणिपुर को लेकर केंद्र का रवैया अलग-अलग क्यों है। रॉय ने आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल में आप प्रतिनिधिमंडल भेज देते हैं लेकिन मणिपुर में एक भी प्रतिनिधिमंडल नहीं गया है जहां हमारे भाई-बहन मर रहे हैं। आपको कोई दया नहीं है।
No Confidence Motion discussion | TMC MP Saugata Roy says, "This Government is government of the heartless. They are sending delegation to West Bengal on any plea. But not one delegation has gone to Manipur where our brothers and sisters are dying...You have no compassion and… pic.twitter.com/CDEvfQaaIY
— ANI (@ANI) August 8, 2023
विपक्षी दलों ने राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने के लिए विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया।
डीएमके सांसद टीआर बालू ने कहा कि मणिपुर में अल्पसंख्यकों की बेरहमी से हत्या की गई है। अलग-अलग हिंसा में 143 लोगों की मौत हुई, जबकि 65 हजार लोगों ने प्रदेश छोड़ दिया है। दो महिलाओं को निर्वस्त्र किया गया, सामूहिक दुष्कर्म किया गया। सीएम असहाय हैं। प्रधानमंत्री संसद में नहीं आ रहे हैं और वह मणिपुर में भी नहीं गए हैं।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोनिया गांधी पर बड़ा हमला बोला है। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद ने कहा कि अब सोनिया गांधी को दो ही काम रह गया है। एक बेटे को सेट करना और दामाद को भेंट करना है। हालांकि बीजेपी सांसद ने इस दौरान राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा का नाम नहीं लिया।
अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान लोकसभा में हंगामा हो रहा है।
गौरव गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में न बोलने का मौन व्रत ले लिया है, इसलिए उनकी चुप्पी तोड़ने के लिए हमें अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा। हमारे पास उनके लिए तीन सवाल हैं- 1. वे आज तक मणिपुर क्यों नहीं गए? 2. आखिरकार मणिपुर पर बोलने में लगभग 80 दिन क्यों लग गए और जब वे बोले तो सिर्फ 30 सेकंड के लिए? 3. अब तक मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त क्यों नहीं किया?
राज्यसभा में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को संसद के बचे हुए सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। सदन के नेता पीयूष गोयल ने सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डालने, सभापति की अवज्ञा करने और सदन में लगातार अशांति पैदा करने को लेकर निलंबन के लिए एक प्रस्ताव पेश किया था।
TMC MP in Rajya Sabha Derek O'Brien suspended for the remainder of the current Parliament session "for unruly behaviour unbecoming of a Member of Rajya Sabha."
— ANI (@ANI) August 8, 2023
Leader of the House Piyush Goyal moved a motion for his suspension "for continuously disturbing the proceedings of the… https://t.co/cWFJvhRmYt pic.twitter.com/o6sU758QiX
स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने हंगामा किया था।
गृह मंत्री अमित शाह राघव चड्ढा के पीछे पड़ गए हैं। जिस तरह से झूठे और बेबुनियाद मामले के जरिए राहुल गांधी की सदस्यता छीन ली गई वैसे ही वे राघव की सदस्यता छीनना चाहते हैं। वे बहुत खतरनाक लोग हैं। वे कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन हम आम आदमी के सिपाही हैं। हम उनसे नहीं डरते, हम उनसे लड़ते हैं और लड़ते रहेंगे। अगर राघव की सदस्यता छीनी गई तो वह निर्वाचित होकर वापस आएंगे और उनके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में संसद सत्र की रणनीति पर चर्चा होगी।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल के नेताओं को झूठ बोलने की आदत है। शायद, वे भूल गए कि संसद के अंदर यह नहीं चलता। सदन नियमों के अनुसार चलता है, हंगामे से नहीं। वे जितना चाहें देश को गुमराह करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन लोकसभा और राज्यसभा दोनों में इनकी पोल खुल गई है।
कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने कहा कि BJD और YSRCP ने अपना असली रंग दिखा दिया है। एक दिन ओडिशा और आंध्र प्रदेश में इन दलों को परेशानी होगी।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संसद के अंदर बातचीत संख्या पर नहीं बल्कि मुद्दों पर होती है। संसद इसी तरह चलती है। जब जवाहर लाल नेहरू प्रधानमंत्री थे तो संसद में अटल बिहारी वाजपेयी के पास कितनी संख्या थी? संख्या का यह अहंकार आज या कल टूट जायेगा।
भाजपा सूत्रों का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव पर भाजपा की ओर से डॉ. निशिकांत दुबे पहले वक्ता होंगे।
राजद नेता मनोज झा ने कहा कि दिल्ली सेवा विधेयक सदन से पारित होने के बाद भाजपा इसे अन्य राज्यों में भी दोहराने की कोशिश करेगी।
अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक हो रही है। इस बैठक में पीएम मोदी भी मौजूद हैं।
#WATCH | Delhi | Parliamentary Party meeting of the BJP is underway. Prime Minister Narendra Modi is also present at the meeting.
— ANI (@ANI) August 8, 2023
Discussion on the No Confidence Motion will begin in Lok Sabha today. pic.twitter.com/61Cagjela5
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव महज औपचारिकता है, इसकी कोई जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा कि हम मणिपुर मुद्दे पर दोनों सदनों में चर्चा के लिए तैयार थे।
