Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव की जगह संसद टीवी पर सरकार की उपलब्धियों का स्क्रॉल देख भड़का विपक्ष

    By Jagran NewsEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 09:52 PM (IST)

    लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा के लाइव प्रसारण के दौरान संसद टीवी के स्क्रॉल पर मोदी सरकार की उपलब्धियां दिखाए जाने को लेकर सदन में विपक्षी आइए ...और पढ़ें

    Hero Image
    संसद टीवी पर सरकार की उपलब्धियों का स्क्रॉल देख भड़का विपक्ष (फोटो संसद टीवी)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion Debate in Parliament) की चर्चा के लाइव प्रसारण के दौरान संसद टीवी (Sansad TV) के स्क्रॉल पर मोदी सरकार की उपलब्धियां दिखाए जाने को लेकर सदन में विपक्षी आइएनडीआइए गठबंधन ने जबरदस्त हंगामा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रसारण के दौरान संसद टीवी के भाषण के साथ साथ नीचे सरकार की उपलब्धि बताने को आपत्तिजनक और गंभीर बताते हुए विपक्ष ने करीब 10 मिनट से अधिक तब तक शोर-शराबा किया जब तक इसे हटाया नहीं गया।

    गौरव गोगोई के भाषण के दौरान चलते रहे स्कॉल

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के हस्तक्षेप और निर्देश के बाद सरकारी योजनाओं से जुड़े स्क्रॉल की जगह केंद्रीय मंत्रिमंडल के खिलाफ अविश्वास के प्रस्ताव का स्क्रॉल संसद टीवी पर लगा दिया गया। विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरूआत की और उनके पूरे भाषण के दौरान सरकार की उपलब्धियों के स्कॉल चलते रहे। कांग्रेस, द्रमुक, टीएमसी समेत समूचा विपक्ष इस पर सदन में खड़ा हो गया और इस पर एतराज करते हुए तत्काल इसे हटाने की मांग की।

    स्पीकर ने विपक्षी सांसदों को दिया आश्वासन

    कुछ देर के हंगामे के बाद स्पीकर ने विपक्षी सांसदों को शांत करते हुए इसे दिखवाने का आश्वासन दिया, लेकिन विपक्ष इसे हटाए जाने तक चर्चा को शुरू करने के लिए तैयार नहीं हुआ। तब संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि सरकार की योजनाएं लोगों के लिए है इसको लेकर विपक्ष को इतना जज्बाती नहीं होना चाहिए और बड़ा दिल दिखाना चाहिए। स्पीकर के हस्तक्षेप के बाद स्क्रॉल हटा और विपक्ष शांत हुआ मगर तभी दुबारा संसद टीवी के स्क्रीन पर यही कहानी दुहरायी जाने लगी और हंगामा इस पर ज्यादा तेज हो गया।