Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नीतीश पलटू कुमार तो ममता पलटू कुमारी हैं', अधीर रंजन चौधरी ने बंगाल की सीएम पर कसा तंज

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 22 Apr 2024 11:11 AM (IST)

    Lok Sabha election 2024 कांंग्रेस नेता अधीर रंजन ने बंगाल की सीएम ममता पर निशाना साधा है। अधीर रंजन ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को गर्व है कि उन्होंने विपक्षी इंडी गठबंधन का नाम रखा है लेकिन फिर उन्होंने बाद में यू-टर्न क्यों लिया? कांग्रेस नेता ने कहा कि ममता ठीक वैसी ही हैं जैसे नीतीश कुमार पलटू कुमार हैं।

    Hero Image
    Lok Sabha election 2024 अधीर रंजन का ममता पर वार।

    एजेंसी, कोलकाता। Lok Sabha election 2024 कांग्रेस के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। अधीर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार "पलटू कुमार" हैं, उसी तरह ममता "पलटू कुमारी" हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता ने यू-टर्न क्यों लिया

    अधीर रंजन ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को गर्व है कि उन्होंने विपक्षी इंडी गठबंधन का नाम रखा है, लेकिन फिर उन्होंने बाद में यू-टर्न क्यों लिया? कांग्रेस नेता ने कहा कि ममता ठीक वैसी ही हैं, जैसे नीतीश कुमार 'पलटू कुमार' हैं।

    ममता को चुनौती भी दी

    अधीर ने मुख्यमंत्री ममता को एक चुनौती भी दी। उन्होंने कहा कि अगर वह बहरामपुर से लगातार छठी बार निर्वाचित नहीं हो पाए तो वह राजनीति छोड़ देंगे, लेकिन अगर वो फिर से चुने जाते हैं तो क्या सीएम ममता इसे अपनी व्यक्तिगत हार के रूप में स्वीकार करेंगी?

    अब चीजें बदलेंगी

    कांग्रेस-वाम मोर्चा गठबंधन को पहले भी कई बार नुकसान हुआ है। लेफ्ट पार्टी अपने वोटों को कांग्रेस में कनवर्ट नहीं कर पाई है। इसपर टीएमसी नेता बिमान बोस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये चलन अब उलट जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि जो पहले नहीं हुआ वह इस बार भी नहीं होगा। अतीत में ऐसा कोई मौका नहीं आया जब मैं अधीर के साथ किसी संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुआ हो।