Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी और शीर्ष नेतृत्व के साथ तनाव पर गडकरी की सफाई, कहा- केवल दुष्प्रचार

    By Nancy BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 24 Dec 2018 12:25 AM (IST)

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि पार्टी और शीर्ष नेतृत्व के साथ कोई तनाव नहीं है, केवल यह दुष्प्रचार किया गया है।

    पार्टी और शीर्ष नेतृत्व के साथ तनाव पर गडकरी की सफाई, कहा- केवल दुष्प्रचार

    पुणे, प्रेट्र। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी और पूर्ण बहुमत पाएगी। यह बात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को एक कार्यक्रम में कही। उन्होंने साफ किया कि वह प्रधानमंत्री पद या चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करने की होड़ (प्रतियोगिता) में नहीं हैं। गडकरी ने विपक्ष और मीडिया के एक वर्ग पर अपने बयानों को तोड़ने-मरोड़ने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बात अपनी उस टिप्पणी पर कही जिसमें उन्होंने कहा था- नेतृत्व को हार भी स्वीकार करनी चाहिए। गडकरी ने शनिवार को कहा था कि असफलता के लिए जिम्मेदार बनना किसी को अच्छा नहीं लगता। जैसा कि सफलता के मामले में होता है। लेकिन नेतृत्व को हार और जीत, दोनों को स्वीकार करने की वृत्ति (आदत) पैदा करनी चाहिए। उन्होंने इस बयान के बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहा था। लेकिन उनके इस बयान को भाजपा की हाल ही में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुई हार से जोड़ा गया।

    बयान को विधानसभा चुनावों में हुई हार से जोड़े जाने से गडकरी से नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, हाल के कुछ दिनों में महसूस किया है कि विपक्षी दल और मीडिया का एक वर्ग उनके खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। वे मेरे और मेरी पार्टी भाजपा के बीच वैमनस्यता पैदा करने वाली बातें कहते हैं। यह उनके और भाजपा नेतृत्व के बीच मतभेद पैदा करने की साजिश है।

    गडकरी ने ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। गडकरी ने मतभेद पैदा करने की कोशिश वाली साजिश पर कड़ा विरोध जताया है। कहा है कि इस तरह की साजिश रचने वाली कभी सफल नहीं हो पाएंगे। वह अपनी बात उचित स्थान पर कह चुके हैं और आगे भी कहते रहेंगे।

    किन्नर के बच्चा पैदा हो सकता है
    असामान्य बयानों के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने रविवार को महाराष्ट्र के सांगली जिले में कृष्णा नदी पर बन रही सिंचाई परियोजना के संबंध में रोचक बात कही। कहा, ट्रांसजेंडर (किन्नर) के बच्चा पैदा हो सकता है लेकिन यह सिंचाई परियोजना कभी पूरी नहीं हो सकती। मौके पर जाकर उन्होंने इस वास्तविकता को महसूस किया। यह परियोजना पर 22 साल से काम चल रहा है।