Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NSUI President: नीरज कुंदन बने एनएसयूआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Wed, 13 Feb 2019 11:39 PM (IST)

    नीरज कुंदन को कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआइ (NSUI) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया।

    NSUI President: नीरज कुंदन बने एनएसयूआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष

    नई दिल्ली, प्रेट्र। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को नीरज कुंदन को पार्टी की छात्र इकाई राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। नीरज कुंदन फिरोज खान का स्थान लेंगे। बता दें कि यौन शोषण के आरोपों के चलते पिछले साल अक्टूबर में फिरोज को पद से हटना पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

        

     एनएसयूआइ की छात्र इकाई के जम्मू-कश्मीर शाखा के अध्यक्ष रहे नीरज कुंदन को वर्ष 2017 में राष्ट्रीय सचिव बनाया गया था। गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले कुंदन ने अपनी राजनीति की शुरुआत छात्र कार्यकर्ता के तौर पर की थी। उन्हें शुरुआत में जम्मू विश्वविद्यालय (लॉ स्कूल) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। 

    2013 में उन्होंने एनएसयूआइ का आंतरिक संगठनात्मक चुनाव लड़ा और एनएसयूआइ की जम्मू-कश्मीर शाखा के अध्यक्ष बन गए। बता दें कि एनएसयूआइ का अध्यक्ष चुने जाने के लिए सात नामों का पैनल बनाया गया था।