Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या नीतीश कुमार ही होंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने किया बिहार की ओर इशारा

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 02:43 PM (IST)

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। अगले उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं जिनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम भी शामिल है। भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार के उपराष्ट्रपति बनने से बिहार के लोग खुश होंगे। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने इस्तीफे के समय को लेकर सवाल उठाए हैं।

    Hero Image
    अगले उपराष्ट्रपति के नाम में नीतीश कुमार का भी नाम आ रहा सामने। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। इस बीच कयास लगाए जाने लगे हैं कि अगला उप-राष्ट्रपति कौन होगा। इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम भी सामने आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने ऐसे ही कयासों पर कहा, "उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया; इसमें कोई संदेह नहीं है... अगर नीतीश कुमार (उपराष्ट्रपति के रूप में) कार्यभार संभालते हैं तो बिहार के लोग खुश होंगे।"

    बिहार चुनाव को देखते हुए बनाये जाएंगे उप-राष्ट्रपति: कांग्रेस नेता

    कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी ऐसी संभावनाओं की ओर इशारा किया है। उन्होंने कहा, "धनखड़ जी की त्यागपत्र की जो आकस्मिकता है। इसके अलावा जो टाइमिंग है वो कई कहानियां बयां करती हैं। इस्तीफे का क्या कारण है वो बहुत गहरा है और उस गहराई का स्पष्टीकरण केवल पीएम या जगदीप धनखड़ जी दे सकते हैं।

    वहीं इस्तीफे के बाद जो तत्काल नाम में चलने लगे (अगले उपराष्ट्रपति के तौर पर) उन नामों में अधिकांश नाम वो है जो किसी न किसी रूप में बिहार चुनाव को प्रभावित करते हैं।

    हरीश रावत, कांग्रेस नेता

    नीतीश को रास्ते से हटाने की साजिश: आरजेडी

    वहीं बिहार में आरजेडी ने मंगलवार को दावा किया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा भाजपा की ओर से रची गई एक साजिश है। इसका मकसद विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'हटाना' है।

    यह भी पढें: एअर इंडिया ने पूरी की बोइंग विमानों की जांच, कहा- फ्यूल स्विच में नहीं मिली कोई खराबी