Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अच्छा लग रहा है...' मनोज तिवारी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं नेहा सिंह राठौर, इशारों-इशारों में कही ये बात

    Neha Singh Rathore vs Manoj Tiwari लोकसभा चुनाव 2024 में लोकगायिका नेहा सिंह राठौर भी उम्मीदवार बनाई जा सकती हैं। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दैरान जब उनसे पूछा गया कि क्या क्यों वो मनोज तिवारी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने वाली हैं तो उन्होंने इस बात को खारिज नहीं किया। उन्होंने कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है कि सकारात्मक वजहों से मैं चर्चा में हूं।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Wed, 20 Mar 2024 01:13 PM (IST)
    Hero Image
    लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को मनोज तिवारी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Neha Singh Rathore।  बिहार में का बा?, UP में का बा? जैसे गाने गाकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वालीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर चुनावी मैदान में उतर सकती हैं। अटकलें लगाई जा रही है कि उन्हें लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election 2024) भाजपा नेता और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद नेहा राठौर ने ऐसे संकेत दिए हैं, जिससे इस बात पर चर्चा हो रही है कि क्या उन्हें दिल्ली के नॉर्थ लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जाएगा।

    चुनावी टिकट मिलन के संकेत पर क्या बोलीं नेहा?

    दरअसल, समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दैरान जब उनसे पूछा गया कि क्या क्यों वो मनोज तिवारी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने वाली हैं तो उन्होंने इस बात को खारिज नहीं किया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि कांग्रेस की तरफ से मुझे टिकट मिलेगा या नहीं, ना  मैं इसको लेकर ज्यादा व्याकुल हूं।

    नेहा ने आगे कहा,"मुझे मीडिया से पता चल रहा है कि मुझे मनोज तिवारी के लिए चुनावी मैदान में उतरने का मौका मिल सकता है। मुझे अच्छा लग रहा है कि सकारात्मक वजहों से मैं चर्चा में हूं।"

    मनोज तिवारी पर निशाना साध रहीं नेहा

    वो लगातार ये बात कहती आईं है कि अश्लील भोजपुरी गाने वाले लोग आज संसद में बैठे हुए हैं। मुझे भोजपुरी को लेकर लड़ाई है। कई लोगों ने भोजपुरी का अपमान किया है। वो सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए मनोज तिवारी पर निशाना साध रही हैं।

    यह भी पढ़ें: मोदी भगवान राम का अवतार हैं... CAA लागू होने पर हिंदू शरणार्थियों में जश्न, BJP सांसद ने दिया बड़ा आश्वासन