Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने PM मोदी से की मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई बात?

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 04:49 PM (IST)

    बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसकी जानकारी दी। सोमवार को सीपी राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होनी है। पीएम मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को एनडीए का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने पर शुभकामनाएं दीं।

    Hero Image
    NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने PM मोदी से की मुलाकात। (फोटो- X/@narendramodi)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने इसकी जानकारी दी।

    इसके अगले दिन यानी सोमवार को सीपी राधाकृष्णन नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होनी है।

    सीपी राधाकृष्णन ने पीएम मोदी से की मुलाकात

    बता दें कि सीपी राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। उन्होंने सोमवार को पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। पीएम मोदी ने एक पोस्ट भी साझा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि थिरु सी.पी. राधाकृष्णन जी से मुलाकात की। एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। उनकी लंबी जनसेवा और विभिन्न क्षेत्रों का अनुभव हमारे राष्ट्र को समृद्ध करेगा। ईश्वर करे कि वे उसी समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ राष्ट्र की सेवा करते रहें जो उन्होंने हमेशा दिखाया है।

    NDA ने सीपी राधाकृष्णन को बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

    बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को इसकी घोषणा की।

    बता दें कि सीपी राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी।

    इंडी गठबंधन ने अभी नहीं उतारा उम्मीदवार

    बता दें कि इंडी गठबंधन ने अभी उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है। हालांकि, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि हम विपक्ष से हम बात करेंगे। हमें उनका समर्थन मिलना चाहिए, जिससे इस पद के लिए निर्विरोध चुनाव कराया जा सके।

    यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडी गठबंधन करेगा खेला! NDA का पलड़ा कितना भारी? समझिए पूरा गणित

    यह भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ से राधाकृष्णन तक... कैसे NDA ने लिया टर्न? RSS-दक्षिण भारत ही नहीं; इन फैक्टर्स पर भी है BJP की नजर