PM Modi और पुतिन की बातचीत के बाद NDA कोर ग्रुप की बैठक, ट्रंप के टैरिफ और रूसी तेल पर हो सकता है बड़ा एलान!
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर एनडीए कोर ग्रुप की बैठक जारी है जिसमें संजय झा श्रीकांत शिंदे और प्रफुल्ल पटेल जैसे नेता भाग ले रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी टैरिफ के बीच अर्थव्यवस्था की समीक्षा के लिए आर्थिक सलाहकार परिषद की बैठक करने की सूचना मिली थी। प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बात की है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रह्ललाद जोशी के आवास पर NDA कोर ग्रुप की बैठक चल रही है। इस बैठक में संजय झा, श्रीकांत शिंदे, प्रफुल्ल पटेल जैसे नेता शामिल हैं।
इससे पहले खबर सामने आई थी कि पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका द्वारा लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ के बीच अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए आर्थिक सलाहकार परिषद की मीटिंग करने वाले हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री ने आज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी फोन पर बातचीत की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।