Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीपी राधाकृष्णन को NDA के सहयोगी दलों का मिला समर्थन, चंद्रबाबू नायडू ने जताई खुशी; AIADMK बोली- जनसेवा का मिला उपहार

    राजग के सहयोगी दलों ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के फैसले का स्वागत किया है। तेदेपा लोजपा(रामविलास) हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(सेक्युलर) और अन्नाद्रमुक ने राजग उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की। नेताओं ने राधाकृष्णन की उम्मीदवारी को सामाजिक न्याय समावेशिता और सभी के विकास की नीति का प्रतीक बताया।

    By Agency Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Mon, 18 Aug 2025 03:19 AM (IST)
    Hero Image
    चिराग पासवान ने भी अपनी पार्टी की ओर से राधाकृष्णन को समर्थन देने की घोषणा की (फोटो: पीटीआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। राजग के सहयोगी दलों ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के फैसले का स्वागत किया है। तेदेपा अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राजग उम्मीदवार को अपनी पार्टी का समर्थन देने की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया- सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर बधाई। एक सम्मानित नेता के रूप में उन्होंने लंबे समय तक देश की सेवा की है। तेदेपा उनकी उम्मीदवारी का हार्दिक स्वागत करती है और अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त करती है।

    चिराग और जीतन राम ने जताया आभार

    केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी अपनी पार्टी की ओर से राधाकृष्णन को समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने एक्स पर लिखा-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग ने हमेशा सामाजिक न्याय, समावेशिता और सभी के विकास की नीति को प्राथमिकता दी है। राधाकृष्णन की उम्मीदवारी इस संकल्प का एक जीवंत उदाहरण है।

    केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने एक पोस्ट में कहा, हम उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का पूरा समर्थन करते हैं। हम सड़क से लेकर संसद तक राजग के साथ खड़े हैं।

    AIADMK ने जताई खुशी

    अन्नाद्रमुक के महासचिव पलानीस्वामी ने कहा कि राधाकृष्णन को उनकी जनसेवा और जनता के प्रति समर्पण का पुरस्कार मिला है। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को तमिलनाडु के एक व्यक्ति को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।

    तमिलनाडु भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि वह राधाकृष्णन को उम्मीदवार नामित किए जाने पर बेहद खुश हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राधाकृष्णन एक अनुभवी राजनेता हैं, जिन्होंने विभिन्न भूमिकाओं में देश की सेवा की है। राज्यपाल और सांसद, दोनों के रूप में लोगों की सेवा करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता थी।

    यह भी पढ़ें- CP Radhakrishnan: कौन हैं सीपी राधाकृष्‍णन? NDA ने बनाया उपराष्‍ट्रपत‍ि कैंड‍िडेट, इस वजह से बने पीएम मोदी की पहली पसंद