India bans 59 Chinese apps: 59 चीनी ऐप बैन करने पर खुश हुए कुमार विश्वास, कहा- Thanks PMO
India bans 59 Chinese apps राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर कटाक्ष करने वाले देश के नामी कवि कुमार विश्वास ने अपनी प्रतिक्रिया में चीनी ऐप बैन करने पर खुशी जताई है।
नई दिल्ली/गाजियाबाद। चीनी सामानों के बहिष्कार के बीच भारत सरकार ने चीन के 59 ऐप को बैन करने का फैसला किया है। इनमें टिकटॉक, हेलो, लाइकी, यूसी ब्राउजर जैसे चर्चित ऐप भी शामिल हैं। इस पर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर कटाक्ष करने वाले देश के नामी कवि कुमार विश्वास ने अपनी प्रतिक्रिया में चीनी ऐप बैन करने पर खुशी जताई है। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय और गृहमंत्रालय को टैग करते हुए ट्वीट किया है- मैं बेहद खुश है, क्योंकि इन सभी ऐप में से किसी का इस्तेमाल नहीं करता। है ड्रैगन...इंतजार करो...अभी कुछ और...।' बता दें कि कवि कुमार विश्वास लगातार सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर कटाक्ष करते रहे हैं। प्रतिक्रिया के दौरान वह सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष को भी निशाने पर लेने से नहीं चूकते। पिछले दिनों चीन मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र पर हमला बोलने पर कवि कुमार विश्वास ने निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया था, जिसका मजमून था कि अभी एकजुटता दिखाने का समय है।
बता दें कि 15-16 जुलाई की रात को भारत -चीन सीमा पर हिंसक झड़प में एक सैन्य अफसर समेत 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद देशभर के लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। चीनी सामानों के बहिष्कार के लिए आम जनता के साथ कई व्यापारिक संगठनों ने भी मोर्चा खोल लिया है। इसतना ही नहीं, दिल्ली में तो ग्रामीण इलाकों में भी लोग चाइनीज सामानों के बहिष्कार का आह्वान कर रहे हैं। लोगों का कहना है चाइनीज सामान हमारे जवानों के खून से रंगा हुआ है। हमारे जवान सीमा पर चीनी सेना से दो-दो हाथ कर रहे हैं। हम अपने जवानों के बलिदान को श्रद्धाजलि देते हुए चाइनीज सामानों का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे। लोगों का कहना है कि हम महंगा सामान खरीद लेगें लेकिन चीन में बने हुए सामान नहीं खरीदेंगे। इसके अलावा भारतीय निर्माताओं को प्रोत्साहित करेंगे।
केंद्र सरकार ने चीनी ऐप को लेकर लगातार आ रही शिकायतों के मद्देनजर फैसला लिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि चीनी ऐप भारतीय नागरिकों की निजता पर हमला कर रहे हैं और उनके डाटा तक चुरा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।