Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल व भारत के पूर्व सीएजी टीएन चतुर्वेदी का निधन

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jan 2020 03:11 AM (IST)

    फिलहाल उनका अंतिम संस्कार दो दिन बाद किया जाएगा। अभी उनके पार्थिव शरीर को कैलाश अस्पताल के शव गृह में रखा गया है।

    कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल व भारत के पूर्व सीएजी टीएन चतुर्वेदी का निधन

    जासं, नोएडा। कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी का रविवार देर शाम 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। स्वजनों ने उन्हें इलाज के लिए सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वजनों ने बताया कि रविवार शाम अचानक सीने में तेज दर्द उठा। इसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उनका निधन हो चुका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पद्म विभूषण से सम्मानित आइएएस अफसर टीएन चतुर्वेदी भारत के सीएजी भी रहे

    उनका जन्म 19 जनवरी 1929 को उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में हुआ था। आइएएस अफसर रहने के दौरान वह भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) में भी तैनात रहे थे। सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें 1991 में पद्म विभूषण से भी नवाजा गया था।

    वह वर्ष 2002 से 2007 तक कर्नाटक के राज्यपाल रहे थे

    वह वर्ष 2002 से 2007 तक कर्नाटक के राज्यपाल रहे थे। उनके परिवार में तीन बेटे व एक बेटी हैं। दो बेटे अमेरिका व एक बेटी व बेटा नोएडा के सेक्टर 17 में रहते हैं।

    टीएन चतुर्वेदी 2007 से नोएडा में रह रहे थे

    टीएन चतुर्वेदी 2007 से नोएडा में रह रहे थे। वर्तमान में वह दिल्ली स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में चेयरमैन व डीएवी कॉलेज के वाइस चांसलर भी थे।

    उनका अंतिम संस्कार दो दिन बाद किया जाएगा

    फिलहाल, उनका अंतिम संस्कार दो दिन बाद किया जाएगा। अभी उनके पार्थिव शरीर को कैलाश अस्पताल के शव गृह में रखा गया है।

    comedy show banner