Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OROP पर केंद्र के फैसले को कांग्रेस ने बताया Bharat Jodo Yatra का असर, जयराम बोले- राहुल ने उठाया था मुद्दा

    By Jagran NewsEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sat, 24 Dec 2022 12:48 PM (IST)

    Bharat Jodo Yatra भारत जोड़ो यात्रा आज हरियाणा से होते दिल्ली पहुंच गई है। यात्रा के दौरान कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा राहुल से डर रही है।

    Hero Image
    जयराम रमेश का केंद्र सरकार पर निशाना।

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा आज राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर गई है। हरियाणा से होते हुए दिल्ली पहुंची यह यात्रा आज सुबह 6.45 पर बदरपुर बार्डर पर पहुंची। दिल्ली पहुंचते ही यात्रा में शामिल कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा में वन रैंक वन पेंशन (OROP) का मुद्दा उठाने पर केंद्र ने इसका दायरा बढ़ाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत जोड़ो यात्रा का दिख रहा असर

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में अपनी यात्रा के दौरान मेवात में पूर्व सैनिकों के साथ वन रैंक वन पेंशन को लेकर बैठक की थी। उस बैठक में पूर्व सैनिकों ने कहा था कि उन्हें घोषणा के अनुसार पेंशन नहीं दी जा रही है। पूर्व सैनिकों ने इस दौरान कहा कि जूनियर कमिशन्ड ओफिसर्स को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। जयराम ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने के दो दिन बाद ही केंद्र सरकार ने इस पेंशन स्कीम का रिवीजन किया है। 

    पवन खेड़ा बोले- यात्रा से डर रही भाजपा

    कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस दौरान कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा और आरएसएस डर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का राहुल गांधी को लिखा गया पत्र इसका उदाहरण है। कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में कोरोना को लेकर कोई बैठक या कोई नया नियम बनाने से पहले ही राहुल को यात्रा स्थगित करने की नसीहत देना भाजपा का डर दिखाता है।

    सरकार ने ये लिया है फैसला

    बता दें कि केंद्र सरकार ने बीते दिन ही वन रैंक वन पेंशन योजना को रिवाइज करते हुआ इसका दायरा बढ़ाया है। कैबिनेट के फैसले के अनुसार इस योजना का लाभ अब 20.60 लाख पेंशनरों की जगह 25 लाख से ज्यादा लोगों को होगा। अब OROP का लाभ परिवार पेंशनधारकों के साथ युद्ध में शहीद हुए जवानों की विधवाओं एवं दिव्यांग पेंशनधारकों को भी मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- FTX का संस्थापक 25 करोड़ डॉलर के बांड पर जेल से बाहर, कैसे दोस्ती टूटी तो खत्म हुआ पांचवां बड़ा एक्सचेंज

    यह भी पढ़ें- Fact Check : वायरल तस्वीर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी नहीं, दुष्प्रचार की मंशा से एडिटेड तस्वीर की जा रही वायरल