Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asaduddin Owaisi: दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी के घर पर हमला! दरवाजे के शीशे टूटे मिले; पुलिस जांच में जुटी

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 10:25 AM (IST)

    Asaduddin Owaisi House Attacked असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास पर बीती रात हमला होने की आशंका जताई गई है। ओवैसी के घर के दरवाजे पर लगे दो शीशे टूटे हुए पाए गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि टूटे शीशे के आसपास कोई पत्थर या कोई दूसरी चीज नहीं मिली। पुलिस ने कहा कि वो इलाके की जांच कर रही है और जांच पूरी होने पर पूरा सच सामने आएगा।

    Hero Image
    Asaduddin Owaisi House Attacked: ओवैसी के घर पर हमले की आशंका।

    नई दिल्ली, एजेंसी। Asaduddin Owaisi House Attacked एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास पर हमला होने की आशंका जताई गई है। ओवैसी के घर के दरवाजे पर लगे दो शीशे टूटे हुए पाए गए हैं, पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस जांच में जुटी

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि टूटे शीशे के आसपास कोई पत्थर या ऐसी कोई अन्य चीज नहीं मिली अधिकारी ने कहा, पुलिस इलाके की जांच कर रही है और जांच चल रही है।

    ओवैसी ने फरवरी में आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया था और दावा किया था कि 2014 के बाद से यह इस तरह की चौथी घटना है।