Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं भी मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं', महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले डिप्टी CM ने दी BJP को टेंशन! जता दी इच्छा

    Updated: Tue, 17 Sep 2024 04:48 PM (IST)

    महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद को लेकर महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन में खींचतान नजर आ रही है। उधर रा ...और पढ़ें

    Hero Image
    अजित पवार का बड़ा बयान (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान नजर आने लगी है। सत्ताधारी गठबंधन महायुति में शामिल एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार ने सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। अजित ने मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुएकहा कि वह भी सीएम बनने के लिए उत्सुक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुणे के दगडूशेठ हल्द्वाई गणपति मंदिर में पूजा करने के बाद डिप्टी सीएम ने कहा, 'हर कोई चाहता है कि उसका नेता मुख्यमंत्री बने। मैं कहता हूं कि मेरा नाम भी सीएम बनने की रेस में आता है, लेकिन इस पद को हासिल करने के लिए बहुमत होना जरूरी है। ऐसा जरूरी नहीं कि हर इच्छा पूरी हो जाए।'

    हर किसी की अपनी राय और इच्छा होती है, लेकिन हर किसी को वह नहीं मिलता जो वह चाहता है। डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर ने वोट देने का अधिकार दिया है। यह मतदाताओं के हाथ में है। इसके लिए बहुमत के आंकड़े पर पहुंचना भी जरूरी होता है।

    शिंदे के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव

    पवार ने स्पष्ट कहा कि महायुति महागठबंधन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगा। हम सभी महागठबंधन को फिर से सत्ता में लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। महागठबंधन सरकार आने के बाद हम सभी एक साथ बैठेंगे और मुख्यमंत्री के बारे में फैसला करेंगे।

    पोस्टर वार भी शुरू

    इससे पहले, बारामती में अजित पवार के पोस्टर लगाए गए थे। पोस्टर में उन्हें भावी मुख्यमंत्री के तौर पर दिखाया गया था। अखिल भारतीय तनुलवाडी वेस सार्वजनिक गणेश मंडल पंडाल में अजित पवार के पोस्टर लगे मिले थे।