Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिदंबरम के इस सवाल पर भड़के सुब्रमण्यम स्वामी, बोले- रद होनी चाहिए कानून की डिग्री

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2022 01:26 PM (IST)

    भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम पर जोरदार हमला बोला है। स्वामी ने चिदंबरम की कानून की डिग्री को रद करने की मांग कर ...और पढ़ें

    Hero Image
    सुब्रमण्यम स्वामी का पी चिदंबरम पर निशाना (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम पर निशाना साधा है। स्वामी ने चिदंबरम की कानून की डिग्री रद करने की मांग कर डाली है। स्वामी ने मंगलवार को एक ट्वीट कर चिदंबरम को आड़े हाथ लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, चिदंबरम ने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय पर कानून का पालन ना करने का आरोप लगाया था। इसको लेकर स्वामी ने कहा, 'पी चिदंबरम का एफआईआर के बारे में पूछना कितना बेवकूफाना है। यह शिकायत का मामला है। चिदंबरम की कानून की डिग्री रद होनी चाहिए।'

    क्या है मामला?

    चिदंबरम ने सोमवार को ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। चिदंबरम ने कहा था, 'हम कानून के गलत इस्तेमाल के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। अगर ईडी कानून का पालन करती है तो हमें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन ईडी कानून का पालन नहीं कर रही है। हम ये पूछ रहे हैं कि शेड्यूल्ड आफिस क्या है? किस एजेंसी ने केस दर्ज किया है। इसका जवाब किसी के पास नहीं है। ना जवाब है ना एफआईआर की कापी है।' चिदंबरम के इसी सवाल को लेकर स्वामी ने उन पर हमला बोला है।

    तीसरी बार ईडी दफ्तर में राहुल गांधी की पेशी

    गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को तीसरी बाड ईडी दफ्तर में पेश हुए। ईडी राहुल गांधी से इस मामले में पूछताछ कर रही है। राहुल को ईडी के नोटिस को लेकर कांग्रेस नेता लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं।