Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर में पहली बार मेघालय में होगा e-Governance पर राष्ट्रीय सम्मेलन

    By Nitin AroraEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jul 2019 09:58 PM (IST)

    प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के अतिरिक्त सचिव वी. श्रीनिवास ने कहा कि दो दिवसीय यह आयोजन इस क्षेत्र में ई-गवर्नेस को गति प्रदान करेगा।

    पूर्वोत्तर में पहली बार मेघालय में होगा e-Governance पर राष्ट्रीय सम्मेलन

    शिलांग, प्रेट्र। ई-गवर्नेस पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन इस बार 8-9 अगस्त तक मेघालय में होगा। पूर्वोत्तर के किसी राज्य में पहली बार इस विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

    प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के अतिरिक्त सचिव वी. श्रीनिवास ने कहा कि दो दिवसीय यह आयोजन इस क्षेत्र में ई-गवर्नेस को गति प्रदान करेगा। साथ ही यह सार्वजनिक सेवा को बेहतर बनाने के लिए लोकसेवकों की तरफ से किए गए कार्यो को प्रस्तुत करने के लिए बेहतरीन मंच प्रदान करेगा।' सम्मेलन का विषय है, 'डिजिटल इंडिया : सफलता से उत्कृष्टता की ओर'।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेघालय के मुख्य सचिव पीएस थंगख्वी ने यहां कहा, 'यह आयोजन ई-गवर्नेस की दिशा में की गई पहलों के सतत अनुपालन संबंधी जानकारियों के प्रसार के लिए मंच प्रदान करेगा। लोग अनवरत डिजिटल सेवा, समस्याओं के निदान के लिए अनुभवों का आदान-प्रदान, जोखिमों को कम करने, समस्याओं का हल ढूंढने और सफलता के लिए योजना बनाने जैसे मुद्दे पर चर्चा कर सकेंगे।'

    डीएआरपीजी शिलांग में इस सम्मेलन का आयोजन इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा मेघालय सरकार के सहयोग से कर रहा है।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner