पूर्वोत्तर में पहली बार मेघालय में होगा e-Governance पर राष्ट्रीय सम्मेलन
प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के अतिरिक्त सचिव वी. श्रीनिवास ने कहा कि दो दिवसीय यह आयोजन इस क्षेत्र में ई-गवर्नेस को गति प्रदान करेगा।
शिलांग, प्रेट्र। ई-गवर्नेस पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन इस बार 8-9 अगस्त तक मेघालय में होगा। पूर्वोत्तर के किसी राज्य में पहली बार इस विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के अतिरिक्त सचिव वी. श्रीनिवास ने कहा कि दो दिवसीय यह आयोजन इस क्षेत्र में ई-गवर्नेस को गति प्रदान करेगा। साथ ही यह सार्वजनिक सेवा को बेहतर बनाने के लिए लोकसेवकों की तरफ से किए गए कार्यो को प्रस्तुत करने के लिए बेहतरीन मंच प्रदान करेगा।' सम्मेलन का विषय है, 'डिजिटल इंडिया : सफलता से उत्कृष्टता की ओर'।
मेघालय के मुख्य सचिव पीएस थंगख्वी ने यहां कहा, 'यह आयोजन ई-गवर्नेस की दिशा में की गई पहलों के सतत अनुपालन संबंधी जानकारियों के प्रसार के लिए मंच प्रदान करेगा। लोग अनवरत डिजिटल सेवा, समस्याओं के निदान के लिए अनुभवों का आदान-प्रदान, जोखिमों को कम करने, समस्याओं का हल ढूंढने और सफलता के लिए योजना बनाने जैसे मुद्दे पर चर्चा कर सकेंगे।'
डीएआरपीजी शिलांग में इस सम्मेलन का आयोजन इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा मेघालय सरकार के सहयोग से कर रहा है।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।