Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut: कंगना पर आपत्तिजनक पोस्ट कर घिरी कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत, नहीं काम आई सफाई; चुनाव आयोग तक पहुंचा मामला

    सुप्रिया श्रीनेत के आपत्तिजनक पोस्ट पर कंगना रनौत ने करारा जवाब दिया और कहा कि एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं का किरदार निभाया है। हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधन से मुक्त करना चाहिए। हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए। हर महिला अपनी गरिमा और सम्मान की हकदार है।

    By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Tue, 26 Mar 2024 10:00 PM (IST)
    Hero Image
    Kangana Ranaut: कंगना पर आपत्तिजनक पोस्ट कर घिरी कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (File Photo)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भाजपा की हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से प्रत्याशी और अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की ओर से किए गए आपत्तिजनक पोस्ट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने चुनाव आयोग से इस आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर शिकायत दर्ज कराई और तत्काल कार्रवाई की मांग की। साथ ही इस महिला सम्मान और गरिमा के खिलाफ बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रिया श्रीनेत ने पोस्ट को तुंरत हटा दिया

    कंगना के खिलाफ की गई इस आपत्तिजनक पर पोस्ट को लेकर भाजपा भी मुखर दिखी है। इससे पहले इस पोस्ट पर विवाद खड़ा होते ही कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने पोस्ट को तुंरत हटा दिया और सफाई दी कि उन्होंने ऐसा नहीं किया। बल्कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट का संचालन करने वाले किसी दूसरे व्यक्ति से यह गड़बड़ी हुई है। वह किसी महिला को लेकर ऐसे आपत्तिजनक पोस्ट के बारे में सोच नहीं सकती हैं।

    तजिंदर बग्गा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

    इसके साथ ही भाजपा नेता तजिंदर बग्गा ने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के खिलाफ की गई आपत्तिजनक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कांग्रेस की महिला विरोधी चेहरा बेनकाब हुआ है। राहुल गांधी की करीबी सुप्रिया ने कांग्रेस का नेहरूवादी चेहरा दिखाया है।

    क्या इस मामले में प्रियंका गांधी कुछ बोलेंगी

    भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी सुप्रिया श्रीनेत के इस पोस्ट को बेहद शर्मनाक बताया और कहा कि यह घिनौनापन से भी आगे है। साथ ही सवाल किया कि क्या इस मामले में प्रियंका गांधी कुछ बोलेंगी। क्या मल्लिकार्जुन खरगे श्रीनेत को हटाएंगे। हाथरस वाली लॉबी अब कहां है।

    कंगना की आपत्तिजनक फोटो की थी पोस्ट

    कंगना को लेकर दरअसल यह पूरा विवाद तब खड़ा हुआ, जब रविवार को भाजपा ने कंगना रनौत को मंडी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया। इसके बाद कांग्रेस नेत सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करते हुए भद्दी टिप्पणी की।

    कंगना ने भी श्रीनेत को दिया जवाब

    सुप्रिया श्रीनेत के आपत्तिजनक पोस्ट पर कंगना रनौत ने करारा जवाब दिया और कहा कि एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं का किरदार निभाया है। हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधन से मुक्त करना चाहिए। हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए। हर महिला अपनी गरिमा और सम्मान की हकदार है।

    यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut: पीएम का आभार जताने दिल्ली रवाना हुईं कंगना रनौत, अब इस दिन वापस लौट प्रचार-प्रसार में जुटेंगी क्वीन