Move to Jagran APP

नरेन्द्र सिंह तोमर ने MSP में बढ़ोतरी के फैसले को सराहा, कहा- कांग्रेस स्वामीनाथन कमेटी सिफारिशें दबाकर बैठी रही

तोमर ने कहा कि देश में फसलों की बंपर पैदावार भी हो रही है और लगातार सरकार की खरीद भी बढ़ रही है। इस दौरान उन्होंने पूर्व की यूपीए सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 10 साल तक स्वामीनाथन कमेटी सिफारिशें दबाकर बैठी रही।

By Amit SinghEdited By: Thu, 09 Jun 2022 08:02 PM (IST)
नरेन्द्र सिंह तोमर ने MSP में बढ़ोतरी के फैसले को सराहा, कहा- कांग्रेस स्वामीनाथन कमेटी सिफारिशें दबाकर बैठी रही
MSP में बढ़ोतरी के फैसले की जमकर तारीफ (सोर्स- एएनआई)

जयपुर, एएनआई: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर गुरुवार को राजस्थान के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा फसलों की MSP बढ़ाने के फैसले को जमकर सराहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को स्वीकार किया जिसके कारण लगातार फसलों की MSP बढ़ रही है।

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2022

तोमर ने कहा कि देश में फसलों की बंपर पैदावार भी हो रही है और लगातार सरकार की खरीद भी बढ़ रही है। इस दौरान उन्होंने पूर्व की यूपीए सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। तोमर ने कहा कि जब 10 साल तक यूपीए की सरकार थी, तब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे। उसी वक्त स्वामीनाथन कमेटी ने उन्हें MSP बढ़ाने के लिए सिफारिशें दी थीं। लेकिन 10 साल तक कांग्रेस उसे दबाकर बैठी रही। अगर उनके मन में किसान का हित होता तो वह 10 साल में स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को मान सकते थे।

खबर में अपडेट जारी है।