Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी से हाथ मिलाया और ओम बिरला को साथ में आसन तक ले गए पीएम मोदी, देखें Video

    Updated: Wed, 26 Jun 2024 12:49 PM (IST)

    बीजेपी सांसद ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया है। ध्वनि मत के जरिए ओम बिरला को स्पीकर चुना गया। पीएम मोदी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था। पीएम मोदी और राहुल गांधी ओम बिरला को उनके आसन तक लेकर गए। पीएम मोदी ने ओम बिरला का स्वागत भी किया। इस दौरान राहुल और मोदी गर्मजोशी के साथ मिले।

    Hero Image
    राहुल गांधी से हाथ मिलाते पीएम मोदी (फोटो- संसद टीवी)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी सांसद ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया है। ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बने हैं। उन्हें ध्वनिमत से चुना गया। पीएम मोदी और राहुल गांधी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को उनके आसन तक लेकर गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी और राहुल गांधी के साथ ही वहां केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी थे। इस दौरान एक खास तस्वीर आई जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। ये तस्वीर है पीएम मोदी और राहुल गांधी की। ओम बिरला को जब स्पीकर चुना गया तो पीएम मोदी और राहुल गांधी ने उनका स्वागत किया। राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं।

    गर्मजोशी से मिले राहुल-मोदी

    ओम बिरला के स्वागत के समय पीएम मोदी और राहुल गांधी गर्मजोशी से मिले। पीएम मोदी ओम बिरला की सीट पर उन्हें बधाई देने जा रहे थी। तभी राहुल गांधी भी स्पीकर से मिलने गए। इसी दौरान मोदी और राहुल ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया। प्रधानमंत्री ने राहुल को स्पीकर को उनके आसन तक ले जाने के लिए भी बुलाया।

    वोटिंग की नौबत नहीं आई

    ओम बिरला को ध्वनिमत से स्पीकर चुना गया। उनके सामने आईएनडीआईए के उम्मीदवार के. सुरेश थे। पीएम मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा था। राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत कई नेताओं ने उनके नाम का समर्थन किया।

    ये भी पढ़ें:

    ओम बिरला फिर बने लोकसभा स्पीकर, पीएम बोले- सदन में ऐतिहासिक काम हुए