Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी के नाम पर कॉलोनी का नामकरण 'नरेंद्र नगर', मुख्यमंत्री रमन सिंह ने की घोषणा

    By Arti YadavEdited By:
    Updated: Sun, 11 Mar 2018 02:49 PM (IST)

    सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर कॉलोनी का नामकरण 'नरेंद्र नगर' रखने की घोषणा की।

    पीएम मोदी के नाम पर कॉलोनी का नामकरण 'नरेंद्र नगर', मुख्यमंत्री रमन सिंह ने की घोषणा

    महासमुंद, (नईदुनिया)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक के ग्राम पाटसेन्द्री में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित ब्लॉक की पहली कॉलोनी का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर कॉलोनी का नामकरण 'नरेंद्र नगर' रखने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कॉलोनी परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के कार्यक्रम में शिरकत कर 221 नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। इनमें तीन जोड़े ईसाई समाज के थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी को आवास दिलाने की अभिनव पहल की है। इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ में 11 लाख परिवारों के लिए आवास बनाए जा रहे हैं। करीब तीन एकड़ के क्षेत्र में फैली इस कॉलोनी में 84 परिवारों के लिए आवासीय भवन बनाए गए हैं। करीब डेढ़ लाख रुपये की लागत से प्रत्येक परिवार के लिए आवासगृह, शौचालय और स्नानागार बनाया गया है।