Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'मुस्लिमों के दिमाग में जहर घोला जा रहा...', केरल के बिशप ने किया वक्फ बिल का समर्थन तो किरेन रिजिजू का आया रिएक्शन

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 31 Mar 2025 02:27 PM (IST)

    Kiren Rijiju on Waqf Bill केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष हमलावर है। विपक्षी सांसद इस बिल का सड़क से संसद तक विरोध कर रहे हैं। इस बीच केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल (केसीबीसी) ने इस बिल का समर्थन किया है जिस पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू का रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा कि ये बिल किसी समुदाय के खिलाफ नहीं है।

    Hero Image
    Kiren Rijiju on Waqf Bill रिजिजू ने विपक्ष पर कटाक्ष किया। (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्षी पार्टियां सड़क से लेकर संसद तक केंद्र सरकार को घेरने पर लगी है। इस बीच केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल (केसीबीसी) ने इस बिल का समर्थन किया है, जिस पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू का रिएक्शन आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहर घोलने की हो रही कोशिश

    केसीबीसी के वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने के बाद रिजिजू ने कहा कि प्रस्तावित विधेयक किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं है, जबकि उन्होंने इसके बारे में फैलाए जा रहे "प्रचार" को भी गलत बताया।

    रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट किया, 

    यह अधिनियम किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं है। यह कुछ लोगों के दिमाग में जहर घोलने के लिए फैलाया जा रहा प्रचार है।

    केसीबीसी के समर्थन का किया स्वागत

    रिजिजू ने आगे कहा, "मैं केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल (केसीबीसी) द्वारा केरल के सभी सांसदों से एक मंत्री और अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य के रूप में वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने के अनुरोध का स्वागत करता हूं।''

    केरल के सैकड़ों परिवार कर रहे संघर्ष: रिजिजू

    बिशप काउंसिल द्वारा दिए गए समर्थन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री ने तर्क दिया कि राजनीति में शामिल लोगों का यह कर्तव्य है कि वे लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करें। 

    उन्होंने इसी के साथ केरल के मुनंबम में सैकड़ों परिवारों द्वारा अपनी संपत्तियों की रक्षा के लिए किए जा रहे संघर्ष को भी उजागर किया। रिजिजू ने कहा मुनंबम में सैकड़ों परिवार पीड़ित हैं और अपनी संपत्तियों और घरों की सुरक्षा के लिए समाधान की तलाश कर रहे हैं। 

    उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार हर नागरिक के अधिकारों की रक्षा करना जारी रखेगी और केरल के सांसदों से वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने का आग्रह किया।