Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह के निधन पर PM मोदी ने जताया दुख, कहा-आपातकाल में रहे लोकतंत्र के प्रमुख सैनिक

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2022 01:37 PM (IST)

    Mulayam Singh Yadav Death News पीएम नरेन्द्र मोदी ने यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया है। मोदी ने कहा कि मुलायम जी आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    Mulayam Singh Yadav Passes Away: पीएम मोदी ने जताया दुख (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनके समर्थकों में शोक की लहर है। पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है। पीएम मोदी ने लगातार तीन ट्वीट कर दुख जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राजनीति में बनाई अलग पहचान'

    मोदी ने एक और ट्वीट कर कहा कि मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई। वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे। मुलायम जी ने रक्षा मंत्री के रूप में एक मजबूत भारत के लिए काम किया।

    पीएम ने कहा, 'श्री मुलायम सिंह यादव जी विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे।' मोदी ने कहा कि मुलायम को एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे। उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

    ये भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav: समाजवाद के बड़े स्तंभ रहे मुलायम सिंह यादव का विशाल है कुनबा

    मुलायम के साथ हुई मुलाकातों को किया याद

    पीएम मोदी ने मुलायम सिंह के साथ अपनी मुलाकातों को भी याद किया। मोदी ने कहा, 'अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री रहने के दौरान मुलायम जी के साथ मेरी कई मुलाकातें हुईं। मेरी मुलायम जी से घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था। उनके निधन से मुझे पीड़ा हुई। ओम शांति।'

    मुलायम सिंह का मेदांता अस्पताल में निधन

    बता दें कि मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सोमवार सुबह निधन हो गया है। 82 वर्षीय मुलायम पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। मुलायम के निधन के बाद यूपी में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है।

    ये भी पढ़ें:

    Mulayam Singh Yadav Death News LIVE: नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, 82 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा

    comedy show banner