Modi Oath: मोदी की शपथ से पहले I.N.D.I.A में फूट, बदल सकते हैं पाला! राजस्थान में होने वाला है बड़ा खेला
राजकुमार रोत ने कहा कि बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस को भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत मालवीय को हराना था। इस कारण उन्होंने हमारा समर्थन किया ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जयपुर। आइएनडीआइए में शामिल राजस्थान की दो पार्टियां नाराज हैं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल पहले से ही नाराज थे और अब भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के अध्यक्ष व सांसद राजकुमार रोत ने भी नाराजगी जताई है। रोत ने आइएनडीआइए की पिछले दिनों दिल्ली में हुई बैठक में नहीं बुलाए जाने पर नाराजगी जताई है।
रोत ने वेणुगोपाल से मुलाकात की
उन्होंने कहा कि बाप और आइएनडीआइए में शामिल कांग्रेस के बीच पूरी तरह समझौता नहीं हुआ था। अब स्वतंत्र हैं और रहेंगे। हालांकि, रोत ने रविवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। इस दौरान राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे। वेणुगोपाल के समक्ष भी रोत ने बैठक में नहीं बुलाए जाने पर नाराजगी जताई है। वेणुगोपाल से मुलाकात के बाद रोत ने यह अवश्य कहा कि जहां आवश्यकता पड़ेगी हम गठबंधन का साथ देंगे।
बैठक में नहीं बुलाए जाने पर नाराजगी
रोत ने कहा कि बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस को भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत मालवीय को हराना था। इस कारण उन्होंने हमारा समर्थन किया था। मालवीय पहले कांग्रेस में थे। लोकसभा चुनाव से पहले कांगेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। इस कारण कांग्रेस उन्हें सबक सिखाना चाहती थी। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बेनीवाल ने आइएनडीआइए की बैठक में नहीं बुलाए जाने पर नाराजगी जताई थी।
दोनों नेता बदल सकते हैं पाला
बेनीवाल ने कहा था कि मेरे कारण कांग्रेस ने कई सीट जीती हैं। बेनीवाल व रोत की नाराजगी सार्वजनिक होने के बाद प्रदेश की राजनीति में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये दोनों नेता कभी भी पाला बदल सकते हैं। बेनीवाल नागौर व रोत बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट से लोकसभा चुनाव जीते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।