Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'लापता जेंटलमैन…', EC पर बना मीम्स तो मुख्य चुनाव आयुक्त ने ट्रोलर्स से कह दी यह बात, वायरल हुआ जवाब

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 03 Jun 2024 06:32 PM (IST)

    मंगलवार को मतगणना की पूर्व संध्या पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुमार ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि अब लोग सोशल मीडिया पर इस टैग लाइन के साथ मीम्स देखेंगे कि लापता जेंटलमैन वापस आ गए हैं। उन्होंने कहा हम कभी बाहर नहीं थे हम हमेशा यहीं थे। हमने अपने प्रेस नोट के माध्यम से आपसे बातचीत करना चुना।

    Hero Image
    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को सोशल मीडिया पर चल रहे विभिन्न मीम्स का जिक्र करते हुए ट्रोलर्स को जवाब दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया में बहुत से टैग्स सामने आए हैं, लापता जेंटलमैन टाइप के टैग्स सामने आए। हम पर मीम्स बने। उन्होंने कहा कि हम सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे। उन्होंने मीम्स पर जवाब देते हुए कहा कि हमारे ऊपर मीम्स बनाये "लापता जेंटलमैन", हम यहीं हैं लापता नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने कथित तौर पर लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान शीर्ष नेताओं द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दौरान अनुपस्थित रहने के लिए आयोग पर निशाना साधा था। ये मीम्स हाल ही में 'लापता लेडीज' नाम के एक फिल्म पर आधारित था।

    'लापता सज्जन' वापस आ गए...

    मंगलवार को मतगणना की पूर्व संध्या पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुमार ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि अब लोग सोशल मीडिया पर इस टैग लाइन के साथ मीम्स देखेंगे कि 'लापता सज्जन' वापस आ गए हैं। उन्होंने कहा, "हम कभी बाहर नहीं थे, हम हमेशा यहीं थे। हमने अपने प्रेस नोट के माध्यम से आपसे बातचीत करना चुना। यह पहली बार था जब हमने करीब 100 प्रेस नोट एक साथ जारी कीं।"

    मुख्य चुनाव आयुक्त कुमार ने कई सवालों के दिए जवाब

    दोनों चुनाव आयुक्तों के साथ मौजूद मुख्य चुनाव आयुक्त कुमार ने कहा कि चुनाव अधिकारी पर्दे के पीछे से बातचीत कर रहे हैं और सोमवार को उन्होंने एक प्रेस वार्ता आयोजित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों में खामियों, ईवीएम की प्रभावशीलता और मतदाता मतदान के आंकड़ों में कथित हेराफेरी पर सवाल उठाए गए। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आरोप लगाने वाला व्यक्ति तो कचहरी में मौजूद था, लेकिन वहां कोई गवाह नहीं था।

    मतों का रिकॉर्ड रखने वालों से नहीं आई कोई शिकायत 

    मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि उम्मीदवारों और फॉर्म 17 सी प्राप्त करने वालों की ओर से कोई शिकायत नहीं आई है, जो मतदान केंद्र में डाले गए मतों का रिकॉर्ड रखता है। कुमार ने चुनाव आयोग के खिलाफ विभिन्न आरोपों पर कहा, "...मतलब, कुछ आ रहा है, मैं बोल नहीं रहा हूं।"

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election Result 2024: पीएम मोदी-अमित शाह की 4 जून की ये भविष्यवाणी एक दिन पहले ही हो गई पूरी, जानिए पूरी कहानी