Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mimicry Row: उपराष्ट्रपति धनखड़ की नकल कर बुरे फंसे कल्याण बनर्जी, दिल्ली के थाने में शिकायत दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 06:15 AM (IST)

    पालम-360 (गांवों का संगठन) ने एक पंचायत कर धनखड़ के अपमान पर नाराजगी जताई। संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि उपराष्ट्रपति का अपमान देश के करोड़ों किसानों का अपमान है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेतावनी दी कि कल्याण बनर्जी समेत विपक्ष के जितने भी सदस्य इस प्रकरण में शामिल थे वे जल्द उपराष्ट्रपति के साथ देश के करोड़ों किसानों से माफी मांगें

    Hero Image
    उपराष्ट्रपति धनखड़ की नकल कर बुरे फंसे कल्याण बनर्जी

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करने के मामले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ दिल्ली की डिफेंस कालोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। अधिवक्ता अभिषेक गौतम ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उपराष्ट्रपति को उनकी जाति के साथ-साथ किसान और एक वकील के रूप में अपमान करने और बदनाम करने के इरादे से वीडियो बनाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने मांग की कि टीएमसी सांसद और वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों के खिलाफ आइपीसी और आइटी अधिनियम की उचित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए। इस मामले में अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता विनीत जिंदल ने राज्यसभा और लोकसभा की एथिक्स कमेटियों में शिकायत दर्ज कराई।

    उन्होंने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी, कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी और अन्य शामिल सांसदों के निष्कासन की मांग की।

    धनखड़ के समर्थन में आए दिल्ली के कई गांव

    इस मामले में पालम-360 (गांवों का संगठन) ने एक पंचायत कर धनखड़ के अपमान पर नाराजगी जताई। संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि उपराष्ट्रपति का अपमान देश के करोड़ों किसानों का अपमान है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेतावनी दी कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी समेत विपक्ष के जितने भी सदस्य इस प्रकरण में शामिल थे, वे जल्द उपराष्ट्रपति के साथ देश के करोड़ों किसानों से माफी मांगें, अन्यथा उनके घरों का घेराव करने के साथ ही जरूरत पड़ने पर दिल्ली को जाम भी किया जाएगा।

    रविवार को इसी जगह महापंचायत होगी, जिसमें दिल्ली व आसपास के राज्यों के हजारों किसान शामिल होंगे। इस बीच, दिल्ली प्रदेश जाट महासभा के प्रधान चौधरी राजेंद्र डागर ने कहा कि पूरे प्रकरण को लेकर देशभर के जाट समाज में काफी रोष है। अगर जरूरत पड़ी तो इन सभी सांसदों के आवास का घेराव और दिल्ली को जाम करने का काम देश के नौजवान व किसान करेंगे।

    यह भी पढ़ेंः COVID 19 Sub Variant JN.1: 'कोरोना से घबराएं नहीं, सतर्क रहें', देश में जेएन.1 वैरिएंट के 21 नए मामले आए सामने