Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Meghalaya: मेघालय में 'दीदी' की शानदार एंट्री, TMC ने चुनाव से पहले कांग्रेस तो बाद में भाजपा का बिगाड़ा खेल

    By Mahen KhannaEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 02 Mar 2023 11:57 AM (IST)

    Meghalaya Election Results 2023 मेघालय में किसी भी पार्टी को अभी बहुमत नहीं मिला है। रुझानों में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन ममता की पार्टी टीएमसी सबसे बड़ी एंट्री लेती दिख रही है। आइए जानें कैसे टीएमसी ने कांग्रेस-भाजपा का खेल बिगाड़ा...

    Hero Image
    Meghalaya Election Results 2023 टीएमसी को बड़ी बढ़त।

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Meghalaya Election Results 2023 मेघालय विधानसभा चुनावों के रुझान आने शुरू हो गए हैं। रुझानों में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है, लेकिन ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। फिलहाल, टीएमसी 5 सीटों पर आगे चल रही है। मेघालय में सीएम कोनराड सांगमा की पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) सबसे ज्यादा 26 सीटों के साथ आगे है। राज्य में दूसरे नंबर के लिए अब भाजपा और टीएमसी के बीच जंग होती दिख रही है। आइए, जानें आखिर दीदी की पार्टी की मेघालय में कैसे शानदार एंट्री हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस विधायकों के दलबदल से टीएमसी को फायदा

    पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और इस बार भी लग रहा था कि वो ज्यादा सीटें लाएगी। पिछले चुनावों में टीएमसी की एक भी सीट नहीं थी और कांग्रेस की 21 सीटें आई थी, लेकिन एनपीपी ने भाजपा और अन्य के साथ सरकार बना ली थी। इसके बाद वर्ष 2021 में कांग्रेस के 21 में से 12 विधायक टीएमसी में चले गए थे, जिसके बाद से ममता की पार्टी ने वहां अपनी पैठ बिठानी शुरू की। 

    Meghalaya Assembly Results भाजपा को भी झटका 

    रुझानों में टीएमसी की अच्छी शुरुआत के चलते भाजपा को भी झटका लगा है। इस बार भाजपा को ज्यादा सीटें लाने की उम्मीद थी, लेकिन रुझानों से लग रहा है कि टीएमसी ने उसका खेल बिगाड़ दिया। भाजपा और टीएमसी अब दूसरे नंबर की लड़ाई लड़ती दिख रही है।

    NPP सबसे बड़ी पार्टी

    मेघालय के चुनावी रुझानों (Meghalaya Assembly Results 2023) में नेशनल पीपुल्स पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। पिछली बार 19 सीटें जीतने वाली एनपीपी को रुझानों में इस बार 26 सीटें मिलती दिख रही है। वहीं भाजपा को 6 तो भाजपा और टीएमसी 5-5 सीटों पर आगे चल रही है।