देश के इस राज्य में कांग्रेस जीरो, एकमात्र विधायक ने थामा दूसरे दल का 'हाथ'
मेघालय में कांग्रेस के एकमात्र विधायक रोनी वी लिंगदोह सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में शामिल हो गए हैं। माइलीम विधानसभा सीट से विधायक लिंगदोह ने विधानसभा अध्यक्ष को विलय पत्र सौंपा। उनके इस कदम से 60 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस का कोई प्रतिनिधित्व नहीं रह गया है जबकि एनपीपी के सदस्यों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है।

पीटीआई, शिलॉन्ग। मेघालय में कांग्रेस के एकमात्र विधायक रोनी वी लिंगदोह ने सत्तारूढ़ दल नेशनल पीपुल्स पार्टी यानी एनपीपी में विलय कर लिया। लिंगदोह मेघालय की माइलीम विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। मेघालय के डिप्टी सीएम स्नियावभलंग धर ने बताया कि लिंगदोह औपचारिक रूप से एनपीपी में शामिल हो गए हैं।
बता दें कि 2023 में हुए मेघालय विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 5 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसमें से एक विधायक सालेंग ए संगमा ने 2024 के लोकसभा चुनावों में तुरा सीट से जीत हासिल की और वह सांसद चुने गए। तब राज्य में कांग्रेस के केवल 4 विधायक बचे थे।
अब कांग्रेस का विधानसभा में प्रतिनिधित्व नहीं
इसके बाद बचे हुए 4 विधायकों में से तीन सेलेस्टाइन लिंगदोह, गेब्रियल वाहलांग और चार्ल्स मार्नगर ने 19 अगस्त 2024 को एनपीपी का दामन थाम लिया था। सेलेस्टाइन ने उमसनिंग सीट से, गेब्रियल ने नोंगस्टोइन से और चार्ल्स ने मावहती से जीत हासिल की थी।
इन सभी विधायकों पर दल बदल विरोधी कानून के तहत कोई मामला नहीं बना, क्योंकि इन्होंने पार्टी के दो तिहाई सदस्यों के नियम को नहीं तोड़ा था। इस कारण अध्यक्ष ने इनके दलबदल को मान्यता दे दी। अब केवल रोनी वी लिंगदोह ही अपनी पार्टी में शेष बचे थे।
उन्होंने भी मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष थॉमस ए संगमा को विलय पत्र सौंप दिया। उनके एनपीपी में शामिल होने के बाद 60 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस को कोई प्रतिनिधित्व नहीं बचा है। वहीं एनपीपी के सदस्यों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।