Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manish Sisodia Bail: 'सिसोदिया के 17 महीने लौटा सकेगी मोदी सरकार?', AAP नेता को मिली जमानत पर क्या बोले विपक्षी नेता

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 09 Aug 2024 12:25 PM (IST)

    दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। 17 महीनों तक जेल में बंद रहे मनीष सिसोदिया की रिहाई पर अखिलेश यादव से लेकर शशि थरूर तक ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। बता दें कि सीएम केजरीवाल अभी भी जेल में बंद हैं।

    Hero Image
    मनीष सिसोदिया सिसोदिया को आज जमानत मिल गई है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई, नई दिल्ली। Manish Sisodia Bail। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले (Delhi Excise Policy Scam) में जेल में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज जमानत मिल गई। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 17 महीनों से जेल में बंद सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री की रिहाई पर अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं के बयान आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी को न्याय मिलेगा: अखिलेश यादव

    सुप्रीम कोर्ट द्वारा आप नेता मनीष सिसोदिया को जमानत दिए जाने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,"मुझे उम्मीद है कि सभी को न्याय मिलेगा, खासकर आप नेता अरविंद केजरीवाल को जो अभी भी जेल में हैं।"

    यह पहले हो जाना चाहिए था: शशि थरूर

    मनीष सिसोदिया की रिहाई पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा,"हमारे सिस्टम में नियम है,'बेल नॉट जेल'। वह लगभग 2 साल बाद बाहर आ रहे हैं, यह पहले हो जाना चाहिए था।"

    सौरभ भारद्वाज ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

    सुप्रीम कोर्ट द्वारा आप नेता मनीष सिसोदिया को जमानत दिए जाने पर दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा,"यह एक बड़ा दिन है और आज देश की सबसे बड़ी अदालत ने जो कहा है, वह मील का पत्थर साबित होगा। कोई अपराध साबित नहीं हुआ, आपने उन्हें बिना साबित के 17 महीने जेल में रखा। क्या केंद्र सरकार मनीष सिसोदिया के 17 महीने उनके परिवार को लौटा सकती है?

    सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा,"सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया पर कोई शर्त नहीं लगाई है। इसका मतलब है कि वह अपने कार्यालय आ सकते हैं और अपना काम फिर से शुरू कर सकते हैं। उन्हें हर सोमवार और गुरुवार को दिल्ली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन जाना होगा।"

    उन्होंने बहुत अत्याचारों का सामना किया: अनिल देसाई

    शिवसेना (यूबीटी) नेता अनिल देसाई ने कहा,"उन्होंने बहुत अत्याचारों का सामना किया। यह मनीष सिसोदिया के लिए बड़ी राहत है।"

    डीएमके सांसद ए राजा ने कहा,"मैंने सुना है कि उन्हें जमानत मिल गई है। अब विपक्षी दल आई.एन.डी.आई. ब्लॉक के नेता लगातार जेल से बाहर आएंगे।"

    यह भी पढ़ें: Manish Sisodia Bail: मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत, 17 महीने बाद जेल से होंगे रिहा