Prime Minister Modi Birthday: प्रधानमंत्री मोदी की मुखर आलोचक ममता बनर्जी ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें शुभकामना संदेश मिल रहे हैं और इस क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री को शुभकामना दी है।

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 72वें जन्मदिन पर शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। ममता हमेशा से प्रधानमंत्री मोदी की मुखर आलोचक रहीं हैं।
ट्वीट कर दीं शुभकामनाएं
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सुप्रीमो ने लिखा, ' आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 72वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं। मैं भगवान से आपके स्वास्थ्य व खुशियों के लिए कामना करती हूं।' प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को नामिबिया से लाए गए चीतों को मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा साथ ही इस मौके को खुद ही कैमरे में कैद कर लिया। प्रोफेशनल कैमरे से उन्होंने इन विदेशी चीतों की तस्वीरें लीं।
स्वच्छता दूतों को किया सम्मानित
जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता दूतों के योगदान के प्रति आभार प्रदर्शित किया। साथ ही उन्हें सम्मानित किया गया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आइजीएनसीए) में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें राज्यसभा की सदस्य व आइजीएनसीए की ट्रस्टी पद्मविभूषण डा. सोनल मानसिंह ने उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर देश की पूर्व प्रथम महिला सविता कोविंद व समाज सेविका मल्लिका नड्ढा थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कला केंद्र के अध्यक्ष रामबहादुर राय और सदस्य सचिव डा. सच्चिदानंद जोशी की भी मौजूदगी रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।