Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धक्का-मुक्की में घायल सांसदों में खरगे भी शामिल! स्पीकर को लिखा पत्र, कहा- ‘मुझे भी लगी चोट’

    संसद परिसर में आज सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। राहुल गांधी पर भाजपा एमपी प्रताप सारंगी को घायल करने के आरोप लगे हैं। इस बीच मल्लिकार्जुन खरगे ने भी स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखा है और कहा है कि भाजपा सांसदों ने उन्हें धक्का दिया और जमीन पर बैठने के लिए मजबूर किया। इससे मेरे घुटनों में चोट लग गई।

    By Versha Singh Edited By: Versha Singh Updated: Thu, 19 Dec 2024 01:54 PM (IST)
    Hero Image
    मल्लिकार्जुन खरगे ने भी स्पीकर ओम बिड़ला को लिखा पत्र (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को गुरुवार को सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष के सांसदों के बीच हुई हाथापाई के बाद 'चोट लगने वाले लोगों की लिस्ट' में शामिल किया गया है।

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उन्हें भाजपा सांसदों ने धक्का दिया और जमीन पर बैठने के लिए मजबूर किया। इससे मेरे घुटनों में चोट लग गई, जिसकी सर्जरी हुई है।

    मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, इसके बाद, कांग्रेस के सांसद मेरे लिए एक कुर्सी लेकर आए और मुझे उस पर बैठाया गया। बड़ी मुश्किल से और अपने सहयोगियों के सहयोग से मैं सुबह 11 बजे लंगड़ाते हुए सदन में पहुंचा। 82 वर्षीय खरगे का जून 2017 में दिल्ली के एम्स में बाएं घुटने का ऑपरेशन हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुझे भी दिया गया धक्का- खरगे

    कांग्रेस नेता खरगे ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए आंबेडकर, आंबेडकर फैशन चल गया है… वाले बयान के बाद उन पर जवाबी हमला किया था। खरगे ने ओम बिड़ला को लिखे गए पत्र में कहा उन्होंने न केवल मुझ पर बल्कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता पर भी हमला किया, जिसकी जांच होनी चाहिए।

    अमित शाह की टिप्पणी को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष के बीच टकराव के बाद आज सुबह संसद में विरोध प्रदर्शन, जवाबी विरोध प्रदर्शन, हाथापाई और राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस मामले की वजह से हंगामा मच गया।

    भाजपा ने दावा किया है कि उसके दो सांसद - प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत - राहुल गांधी द्वारा "गंभीर रूप से घायल" हुए हैं।

    किरेन रिजिजू ने किया राहुल गांधी पर पलटवार

    संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा, ...वे संसद में बल का प्रयोग कैसे कर सकते हैं? क्या आपने अन्य सांसदों को पीटने के लिए कुंग फू सीखा है?

    सत्तारूढ़ पार्टी ने कहा है कि वह राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज करने की योजना बना रही है।

    भाजपा सांसदों ने की मुझे रोकने की कोशिश - राहुल गांधी

    इस बीच, राहुल गांधी ने प्रताप सारंगी या मुकेश राजपूत को किसी भी तरह की चोट पहुंचाने से साफ इनकार किया है।

    उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह वे और मल्लिकार्जुन खरगे सहित उनके साथी थे, जिन पर आज सुबह संसद में प्रवेश करने की कोशिश करते समय शारीरिक हमला किया गया था।

    उन्होंने कहा, मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था... लेकिन भाजपा सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे; उन्होंने मुझे धक्का दिया और मुझे धमकाया... हमें अंदर जाने का अधिकार है।

    घायल हुए भाजपा सांसदों में से एक प्रताप सारंगी ने कहा कि वह गिर गए और उनके सिर में चोट लग गई, क्योंकि एक तीसरा व्यक्ति (इस समय अज्ञात) उनके ऊपर गिर गया। सारंगी ने कहा कि राहुल गांधी ने इस तीसरे व्यक्ति को धक्का दिया था।

    खरगे ने राज्य सभा स्पीकर को लिखा पत्र

    राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ राज्यसभा में बहस के दौरान पूर्व कानून और न्याय मंत्री बीआर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए विशेषाधिकार हनन नोटिस दायर किया।

    खरगे ने आरोप लगाया कि शाह की टिप्पणी अंबेडकर का अपमान कर रही है और उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन कार्यवाही की मांग की।

    राज्यसभा के सभापति को लिखे अपने पत्र में खरगे ने "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा के दौरान शाह के बयान का हवाला दिया। शाह ने कथित तौर पर कहा था, सर, आजकल यह फैशन बन गया है, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। अगर आपने भगवान का इतना नाम लिया होता तो आपको 7 जन्मों तक स्वर्ग मिलता।"

    यह भी पढ़ें- अमित शाह के बयान पर विपक्ष का हंगामा, किरेन रिजिजू बोले- राहुल गांधी को शारीरिक शक्ति इस्तेमाल करने का अधिकार किसने दिया?