Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Politics: मल्लिकार्जुन खरगे ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना पर साधा निशाना, तो सरकार ने कही ये बात

    महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के संबंध में कहा कि कोई सरकारी पैसा गायब नहीं हुआ है। मंत्रालय का बयान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उस दावे के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से कुल 455 करोड़ रुपये गायब हो गए हैं।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Sat, 01 Mar 2025 02:00 AM (IST)
    Hero Image
    मल्लिकार्जुन खरगे ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना पर साधा निशाना (फोटो- पीटीआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को ''बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'' योजना के संबंध में कहा कि कोई सरकारी पैसा गायब नहीं हुआ है। मंत्रालय का बयान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उस दावे के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार की ''बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'' योजना से कुल 455 करोड़ रुपये गायब हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरटीआइ से मिली इस जानकारी ने केंद्र सरकार के झूठ को उजागर कर दिया है। मंत्रालय ने बताया कि इस साल 31 जनवरी तक इस योजना के तहत कुल 952.04 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आवंटित 526.55 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों पर खर्च किए गए 425.49 करोड़ रुपये शामिल हैं।

    महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कही ये बात

    खरगे के दावे का खंडन करते हुए मंत्रालय ने एक पोस्ट में कहा कि झूठा नैरेटिव बनाने के लिए तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। कोई सार्वजनिक धन गायब नहीं हुआ है। सरकार ''बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'' के माध्यम से प्रत्येक बालिका को बचाने और शिक्षित करने के अपने मिशन पर अडिग है।

    इससे पहले खरगे ने एक्स पर पोस्ट किया-''बहुत हुआ नारी पर वार'' वाले भाजपाई विज्ञापन की गूंज पिछले 10 वर्षों से उन सभी महिलाओं की चीखों का उपहास उड़ा रही हैं, जो भाजपा राज में और कभी-कभी भाजपा के गुंडों द्वारा प्रताड़ित हुई हैं।

    खरगे ने पुणे में बस दुष्कर्म को लेकर कही ये बात

    हाल ही में पुणे में सरकारी बस में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला हो या मणिपुर और हाथरस की हमारी बेटियां हों या फिर महिला ओलंपिक चैंपियन हों-भाजपा राज में महिला सुरक्षा का नामोनिशान नहीं बचा है। अब आरटीआई से मिली ताजा जानकारी से मोदी सरकार के झूठ की कलई एक बार फिर खुल गई है।