'20 सीटें और मिलती तो 400 पार वाले जेल में होते', खरगे ने कहा- आपका कप्तान मजबूत है, डरने की जरूरत नहीं
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी का जिक्र किए बिना कहा कि 400 पार का नारा देने वालों आपकी 400 सीटें कहां हैं? यदि हमें 20 सीटें और मिल जाती तो 400 वाले जेल में होते। यह जुमला सरकार है। उन्होंने 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था 10 साल हो गए लेकिन यह यहां 1 लाख नौकरियां भी नहीं दे पाए।

एजेंसी, नई दिल्ली। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की। पीएम मोदी का नाम लिए बिना खरगे ने कहा कि यदि हम 20 सीटें और जीत जाते तो 400 पार का नारा लगाने वाले जेल में होते।
खरगे ने कहा कि यह लोग ईडी और सीबीआई से हमें डराते हैं, लेकिन इंडी गठबंधन और समर्थक उनसे डरने वाले नहीं हैं। पार्टी समर्थकों को एक साथ खड़ा होना होगा और हमें एक-दूसरे पर आरोप लगाने से बचना चाहिए।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा कहती थी 400 पार, 400 पार, आपकी 400 सीटें कहां हैं? वे इस बार 240 पर ही रुक गए। अगर हमारे पास 20 और सीटें होतीं, तो ये सभी लोग जेल में होते और ये वहीं होने के लायक हैं।
- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि वे गुस्सा न करें, बल्कि अपने हक के लिए लड़ें। आपका कप्तान मजबूत है, बेखौफ है और आपको किसी से भी डरने की जरूरत नहीं।
- हम जम्मू-कश्मीर में किसी भी समस्या को हल करने के लिए तैयार हैं। हमें जीतने की जरूरत है, हमें एक साथ लड़ने की जरूरत है, लेकिन लड़ते समय हमें एक-दूसरे पर आरोप नहीं लगाना चाहिए।
युवाओं को रोजगार का वादा
उन्होंने आगे भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने क्षेत्र में कोई विनिर्माण या कारखाने की नौकरियां नहीं लाई हैं। मैं यह बताना चाहता हूं कि यहां इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास रुक गया है। यहां 1 लाख नौकरियां खाली हैं। अगर हम सत्ता में आए तो हम उन खाली पदों को भरेंगे। युवाओं को नौकरी मिलेगी।
घाटी को कांग्रेस और एनसी की जरूरत
खरगे ने कहा कि भाजपा आपको गरीब रखना चाहती है। ये लोग जम्मू-कश्मीर के लोगों को गरीब रखना चाहते हैं, वे सरकारी नौकरियां भी नहीं दे सकते जो अभी खाली हैं और वे यहां कोई बड़ी फैक्टरी भी नहीं लाए। वे कोई विनिर्माण भी नहीं लाए। इसलिए हमें यहां कांग्रेस और एनसी को सत्ता में लाने की जरूरत है। अगर हम सत्ता में आए तो पर्यटन, विनिर्माण और इंटर्नशिप क्षेत्र हमारे फोकस में होंगे।
बंद पड़े स्कूलों को फिर से खोलेंगे
उन्होंने यह भी वादा किया कि पार्टी उन स्कूलों को शुरू करेगी जो पहले बंद हो गए थे। सभी 4400 सरकारी स्कूल जो बंद हो गए थे, हम उन्हें फिर से शुरू करेंगे और बच्चों को शिक्षित करेंगे। अगर हम शिक्षा देंगे, तभी युवा आगे बढ़ेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।