Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने वाले भाषण और 2 करोड़ रुपये' एक्स पार्टनर ने महुआ मोइत्रा पर जड़ा एक और आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 15 Nov 2023 09:01 AM (IST)

    टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर अब उनके एक्स पार्टनर ने एक बड़ा आरोप लगाया है। एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई के अनुसार सांसद महुआ ने मोदी सरकार और अदाणी ग्रुप के खिलाफ सवाल पूछने के लिए उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी से दो करोड़ रुपये लिए। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए महुआ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सांसद के पास से दो करोड़ रुपये जरूर मिलेंगे।

    Hero Image
    एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई ने दावा किया कि महुआ मोइत्रा पर संसद में सवाल करने के लिए पैसे लिए।(फोटो सोर्

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Mahua Moitra Case। संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में घिरी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुसीबत लगातार बढ़ ही रही है। महुआ मोइत्रा के एक्‍स बॉयफ्रेंड एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई ने अब उनपर पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। जय अनंत देहाद्राई के अनुसार, सांसद महुआ ने  मोदी सरकार के खिलाफ सवाल पूछने के लिए उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी से दो करोड़ रुपये लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    महुआ ने लिए सवाल पूछने के लिए पैसे: जय अनंत देहाद्राई

     जय अनंत देहाद्राई ने सोशल मीडिया एक्स पर एक महुआ के खिलाफ कटाक्ष करते बिना उनका नाम लिए उन्हें पैथोलॉजिकल झूठी करार दिया।

    जय अनंत देहाद्राई ने आगे कहा,"महुआ को  यह बताना चाहिए कि रहस्यमयी "टाइपिस्ट" को "प्रश्न" कैसे भेजे गए। क्या ये सवाल मानसिक दूरसंचार द्वारा भेजे गए। प्रश्न दुबई में बनाए गए थे। कैनिंग लेन में नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने वाले भाषण दिये गये।"

    जय अनंत देहाद्राई ने महुआ मोइत्रा को लेकर कहा, जब भूलने की बीमारी दूर हो जाएगी, तो फर्निचर और रोलेक्स को छोड़कर 2 करोड़ भी मिलेंगे।

    लोकसभा आचार समिति ने लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी रिपोर्ट

    बता दें कि लोकसभा आचार समिति ने मामले की जांच पूरी कर ली है और महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश करते हुए मसौदा रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दी है। बता दें कि कुछ दिनों पहले टीएमसी ने महुआ मोइत्रा को नदिया जिला अध्यक्ष का पद दिया है। यह महुआ के लिए बड़ा झटका है।

    भाजपा सांसद ने क्या लगाए आरोप?

    बता दें कि भाजपा ने महुआ मोइत्रा पर  मुंबई के एक बिजनेसमैन के कहने पर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया। आरोप के अनुसार, महुआ ने कथित तौर पर पीएम मोदी और गौतम अदाणी ग्रुप के खिलाफ सदन में सवाल उठाए। सवाल पूछने के परिणामस्वरूप महुआ को चुनाव लड़ने के लिए दो करोड़ रुपये और कैश तथा गिफ्ट्स दिए गए।

    हालांकि, महुआ ने निशिकांत दुबे के आरोपों को बेबुनियाद बताया है, लेकिन यह बात स्वीकार्य किया कि उन्होंने संसद की लॉग-इन आइडी दर्शन हीरानंदानी की टीम को दी थी।

    यह भी पढ़ें: Ethics Committee: विपक्ष में रहते हुए महुआ मोइत्रा की सांसदी खत्म करने के पक्ष में किया वोट, पढ़ें कौन हैं कांग्रेस सांसद परणीत कौर?