Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी के बेटे एवं दिग्‍गज वकील महेश जेठमलानी राज्‍यसभा के लिए नामित

    जाने-माने वकील महेश जेठमलानी को राज्‍यसभा के लिए नामित किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक महेश जेठमलानी ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उन्‍हें राज्यसभा के लिए उनके नामांकन की सूचना दी गई है।

    By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Tue, 01 Jun 2021 12:24 AM (IST)
    Hero Image
    जाने-माने वकील महेश जेठमलानी को राज्‍यसभा के लिए नामित किया गया है।

    नई दिल्‍ली, पीटीआई। जाने-माने वकील महेश जेठमलानी (Mahesh Jethmalani) को राज्‍यसभा (Rajya Sabha) के लिए नामित किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक महेश जेठमलानी ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उन्‍हें राज्यसभा के लिए उनके नामांकन की सूचना दी गई है। उन्‍होंने (Mahesh Jethmalani) कहा कि मुझे राज्यसभा के लिए मेरे नामांकन के बारे में सूचित किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि महेश जेठमलानी के पिता राम जेठमलानी भी अपने जमाने के मशहूर वकील थे। उन्‍होंने (Ram Jethmalani) कई चर्चित मुकदमों की पैरवी की थी। राम जेठमलानी पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री भी रहे। राम जेठमलानी राज्‍य सभा के सदस्‍य भी रहे। महेश जेठमलानी का नामांकन मनोनीत श्रेणी की दो सीटें खाली होने के कुछ दिनों बाद आया है। मालूम हो कि स्वपन दासगुप्ता ने इस साल मार्च में उच्च सदन से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा ने उन्हें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार के रूप में उतारा था। 

    यही नहीं मनोनीत राज्‍य सदस्‍य रघुनाथ महापात्रा की इस महीने कोरोना के कारण मौत हो गई थी। उल्‍लेखनीय है कि राष्ट्रपति केंद्र सरकार की सलाह पर राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए 12 सदस्यों को मनोनीत कर सकते हैं। आम तौर पर नामित सदस्य साहित्य, विज्ञान, खेल, कला और समाज सेवा जैसे क्षेत्रों से आते हैं। महेश जेठमलानी एक दिग्‍गज वकील हैं और कानून पर उनकी बेहतरीन पकड़ है। 

    महेश जेठमलानी ने सेंट जेवियर्स कॉलेज से स्नातक और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर्स ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई की है। उन्‍हें 2004 में वरिष्‍ठ वकील घोषित किया गया था। जेठमलानी कई हाई प्रोफाइल मामलों में सुप्रीम कोर्ट और कई हाईकोर्टों में पेश हुए हैं। इनमें प्रियंवदा बिड़ला मामला शामिल है जहां उन्होंने बिड़ला का प्रतिनिधित्व किया जबकि मारुति उद्योग मामले में उन्होंने हर्षद मेहता का प्रतिनिधित्व किया। हाल ही में वह परम बीर सिंह की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।