Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्या NDA में शामिल होंगे शरद पवार? फडणवीस बोले, 'राजनीति में सब मुमकिन है'

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Sat, 11 Jan 2025 12:11 PM (IST)

    Maharashtra Politics सीएम फडणवीस ने शरद पवार की तारीफ की है। सीएम ने कहा कि शरद पवार ने यह देखने के बाद आरएसएस की तारीफ की कि कैसे संगठन 2024 के लोकसभा चुनावों में विपक्ष द्वारा फैलाए गए फर्जी नैरेटिव पर काबू पाने में कामयाब रहा। सीएम ने कहा कि दूसरों की प्रशंसा करना भी जरूरी होता है और पवार ये जानते हैं क्योंकि वो चाणक्य हैं।

    Hero Image
    Maharashtra Politics फडणवीस ने की शरद पवार की तारीफ।

    एजेंसी, नागपुर। Maharashtra Politics महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी (शरद चंद्र पवार) के मुखिया शरद पवार की खूब तारीफ की है। दरअसल, फडणवीस ने शरद पवार के उस बयान की तारीफ की जिसमें पवार ने आरएसएस की प्रशंसा की थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने कहा कि शरद पवार ने यह देखने के बाद आरएसएस की तारीफ की कि कैसे संगठन 2024 के लोकसभा चुनावों में विपक्ष द्वारा फैलाए गए फर्जी नैरेटिव पर काबू पाने में कामयाब रहा।

    शरद पवार चाणक्य हैं

    फडणवीस ने कहा कि महाविकास अघाड़ी ने लोकसभा चुनाव में ये नैरेटिव सेट किया था कि भाजपा संविधान बदलने और आरक्षण समाप्त करने के लिए 400 सीटें जीतना चाहती थी, लेकिन पार्टी ने विधानसभा चुनाव में इसे पंचर कर दिया। उन्होंने कहा कि पवार को समझ आ गया कि आरएसएस एक नियमित राजनीतिक शक्ति नहीं बल्कि एक राष्ट्रवादी शक्ति है।

    सीएम ने कहा कि किसी भी प्रतिस्पर्धा में दूसरों की प्रशंसा करना अच्छा होता है। शायद इसीलिए पवार ने आरएसएस की प्रशंसा की होगी। शरद पवार चाणक्य हैं।

    राजनीति में कुछ भी हो सकता हैः फडणवीस

    शरद पवार की पार्टी के महायुति या एनडीए में मिलने की बात पर फडणवीस ने कहा,

    अगर आप 2019 से 2024 तक हुए घटनाक्रमों को देखें, तो मुझे एहसास हुआ कि कोई भी चीज असंभव नहीं है। उद्धव ठाकरे किसी दूसरी पार्टी में चले जाते हैं और अजित पवार हमारे पास आ जाते हैं। राजनीति में कुछ भी हो सकता है, हालांकि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि ऐसा होना चाहिए। 

    उद्धव की पार्टी दुश्मन नहीं है

    CM ने आगे कहा कि पहले उद्धव ठाकरे दोस्त थे और अब राज ठाकरे दोस्त हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) हमारी "शत्रु" नहीं हैं।