Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCP Crisis: शिवसेना (यूबीटी)-कांग्रेस ने बुलाई अपने विधायकों की बैठक; नए दफ्तर का उद्घाटन करेंगे अजित पवार

    By Manish NegiEdited By: Manish Negi
    Updated: Tue, 04 Jul 2023 11:18 AM (IST)

    Maharashtra Politics महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार ने बगावत कर पार्टी के अन्य विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए। अजित पवार ने रविवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। वही उनके साथ छगन भुजबल ने मंत्री पद की शपथ ली। एनसीपी छोड़ने वाले नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल पटेल भी शामिल हैं।

    Hero Image
    NCP Crisis Live: एनसीपी में बगावत के बाद कांग्रेस भी सतर्क

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। महाराष्ट्र में शिवसेना के बाद एनसीपी में भी फूट पड़ गई है। भतीजे अजित चाचा शरद पवार के साथ बगावत कर राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। अजित पवार ने रविवार को छगन भुजबल, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल पटेल समेत पार्टी के अन्य विधायकों और सांसदों के साथ महाराष्ट्र सरकार को समर्थन देने का एलान किया। रविवार को ही अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने बुलाई विधायकों की बैठक

    उधर, एनसीपी में बगावत के बाद कांग्रेस भी सतर्क हो गई है। महाविकास आघाड़ी गठबंधन की सदस्य महाराष्ट्र कांग्रेस ने पार्टी विधायकों की एक बैठक बुलाई है। बैठक में राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद पर दावा पेश करने के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। इस बैठक में कांग्रेस सचिव एचके पाटिल भी शामिल होंगे।

    Live Updates:

    • अजित पवार थोड़ी देर में मुंबई में एनसीपी के नए दफ्तर का उद्घाटन करेंगे।
    • प्रफुल पटेल और अजित पवार परिपक्व राजनेता हैं। वे नियम-कायदों को अच्छी तरह जानते हैं।संविधान और 10वीं अनुसूची के अनुसार, दल-बदल विरोधी कानून के अनुसार, हमारी पार्टी के संविधान के अनुसार, वे कुछ भी नहीं कर सकते हैं: क्लाइड क्रैस्टो, एनसीपी (शरद पवार) नेता
    • देश के विकास के लिए एनडीए में कई दल शामिल होना चाहते हैं: अनुराग ठाकुर

    विपक्ष के नेता का पद खाली

    अजित पवार के एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद महाराष्ट्र में नेता विपक्ष का पद खाली हो गया है। शरद पवार ने कहा कि महाविकास अघाड़ी की घटक कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष के पद पर दावा करना उचित है।

    एनसीपी सरकार में या विपक्ष में: विधानसभा अध्यक्ष

    विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि उन्हें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि एनसीपी शिवसेना-भाजपा सरकार का हिस्सा है या अभी भी विपक्ष में है। नार्वेकर ने कहा कि उनके कार्यालय को अभी तक एनसीपी में विभाजन के बारे में कोई याचिका नहीं मिली है।